05 May 2021 03:59 PM
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के कूंनपालसर गांव में एक बुजर्ग़ की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रामू राम बावरी उम्र 65 साल के रूप में हुई मृतक ने गांव के ही रेवंतराम कस्वा के खेत मे बनी पानी की टँकी में कूदकर आत्महत्या कर ली । मृतक तीन दिन से घर से गायब था परंतु परिजनों ने किसी भी तरह की कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई थी। आज खेत मालिक की पोती ने डिग्गी के पास चप्पल व चादर देखकर डिग्गी को चेक किया तो पानी के पास लाश तैर रही थी । खेत मालिक ने पुलिस को सूचना दी सब इंस्पेक्टर लाल बहादुर मीणा मौके पर पहुंचे और मृतक की लाश को श्री डूंगरगढ़ मॉर्चरी लाया गया।
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के कूंनपालसर गांव में एक बुजर्ग़ की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रामू राम बावरी उम्र 65 साल के रूप में हुई मृतक ने गांव के ही रेवंतराम कस्वा के खेत मे बनी पानी की टँकी में कूदकर आत्महत्या कर ली । मृतक तीन दिन से घर से गायब था परंतु परिजनों ने किसी भी तरह की कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई थी। आज खेत मालिक की पोती ने डिग्गी के पास चप्पल व चादर देखकर डिग्गी को चेक किया तो पानी के पास लाश तैर रही थी । खेत मालिक ने पुलिस को सूचना दी सब इंस्पेक्टर लाल बहादुर मीणा मौके पर पहुंचे और मृतक की लाश को श्री डूंगरगढ़ मॉर्चरी लाया गया।
RELATED ARTICLES
23 August 2022 01:25 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com