15 January 2022 01:34 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर बदमाश युवको ने देर रात एक मकान व लोहे के कारखाने पर पट्रोल छिड़कर आग लगाने का प्रयास किया| पीड़ित रशीद ने कोतवाली थाना जाकर परिवादी दिया | पीड़ित परिवार के रसीद ने बताया कि उनका मकान गोस्वामी चौक के पास गली में है तथा मेरे मकान के निचे ही मेरा लोहे का कारखाना भी है जहा पर रात करीब 1:00 बजे घर के दरवाजे पर और कारखाने के शटर पर पेट्रोल छिड़कर कर आग लगा दी गयी| गनीमत यह रही कि थोड़ी देर बाद पड़ोसियों ने ही मदद करते हुए आग बुझा दी | इस समय रशीद का परिवार सो रहा था| पुलिस कि सवेरे मौका मुआयना करके देखा और शक के आधार पर पड़ोस में रहने वाले दो युवको को पूछताछ के लिए कोतवाली थाने लेकर गयी है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर बदमाश युवको ने देर रात एक मकान व लोहे के कारखाने पर पट्रोल छिड़कर आग लगाने का प्रयास किया| पीड़ित रशीद ने कोतवाली थाना जाकर परिवादी दिया | पीड़ित परिवार के रसीद ने बताया कि उनका मकान गोस्वामी चौक के पास गली में है तथा मेरे मकान के निचे ही मेरा लोहे का कारखाना भी है जहा पर रात करीब 1:00 बजे घर के दरवाजे पर और कारखाने के शटर पर पेट्रोल छिड़कर कर आग लगा दी गयी| गनीमत यह रही कि थोड़ी देर बाद पड़ोसियों ने ही मदद करते हुए आग बुझा दी | इस समय रशीद का परिवार सो रहा था| पुलिस कि सवेरे मौका मुआयना करके देखा और शक के आधार पर पड़ोस में रहने वाले दो युवको को पूछताछ के लिए कोतवाली थाने लेकर गयी है
RELATED ARTICLES
30 March 2023 06:32 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com