03 April 2022 05:59 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
आज राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा 13 अप्रेल को आयोजित होने वाले राष्ट्रवादी समागम समारोह के तहत श्री रविशेखर मेघवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ गारबदेसर, चांदसर, कालू, तथा उदयरामसर गांव के साथ कई बैठकों में शामिल हुवे जिसमें श्री रविशेखर मेघवाल ने बाबा साहब की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले रेलवे ग्राउण्ड पर राष्ट्रवादी समागम समारोह की जानकारी देते हुये कहा कि राष्ट्रवाद एक ऐसी विचारधारा है जिसमें राष्ट्र सर्वोपरि होता है। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया कि बाबा साहब ने उस दौर में भी सक्रिय रूप से दलितों के साथ-साथ सर्वसमाज के अधिकारहीन वर्ग के अधिकारों के लिए एक लम्बी लड़ाई लड़ी थी। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा इस बार बाबा साहब की जंयती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रवादी समागम समारोह के तहत एक बड़ा आयोजन करने जा रहे है। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया कि राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा समाज में सामाजिक समरसता के वातावरण हेतु डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचार सर्वसमाज की ओर ले जाने का प्रयास किया जायेगा। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की यह आयोजन बीकानेर के रेलवे ग्राउण्ड़ में आयोजित होगा, जिसमें देश और प्रदेशभर से कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल होंगे। श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा कि राष्ट्र समर्पित युवा मंच विभिन्न महापुरूषों की जयंतियों पर राष्ट्रवादी समागम समारोह आयोजित करने का संकल्प लिया है जिसके तहत बाबा साहब की जयन्ती की पूर्व संध्या में एतिहासिक राष्ट्रवादी समागम समारोह रखा है जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रवाद को प्राथमिकता देते हुये सामाजिक भ्रार्तत्व को सर्वोच्च स्थान देना है। श्री रविशेखर मेघवाल ने जानकारी देते हुये कहा कि बाबा साहब के विचार हमेशा प्रेरणादायक रहेंगे, बाबा साहब का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित था। श्री रविशेखर मेघवाल ने राष्ट्र समर्पित युवा मंच के कार्यकर्ताओं के साथ 13 अप्रैल को होने वाले समारोह को सफल बनाने के लिए गारबदेसर, चांदसर, कालू, उदयरामसर गांव में सर्वसमाज के लोगो से मिलकर आह्वान किया। आज के कार्यक्रम मेंभाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश मेघवाल, सहजरासर सरपंच प्रतिनिधि राजू चौहान,नकोदेसर सरपंच प्रतिनिधि तेजाराम मेघवाल, गारब देसर सरपंच प्रतिनिधि
अर्जुंनदास स्वामी, ताराचंद सिल्ला जालू राम मेहरड़ा,चेतन राम मेहरड़ा,पुरारम मेघवाल ,चेतराम मेघवाल,हीरा राम मेघवाल ,ओम प्रकाश मेघवाल,भानीराम शीला,बाबूलाल मेहरा,कैलाश भरनावा,गोरधन मेघवाल,लिखराम भरनावा आदि मौजूद रहे
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
आज राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा 13 अप्रेल को आयोजित होने वाले राष्ट्रवादी समागम समारोह के तहत श्री रविशेखर मेघवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ गारबदेसर, चांदसर, कालू, तथा उदयरामसर गांव के साथ कई बैठकों में शामिल हुवे जिसमें श्री रविशेखर मेघवाल ने बाबा साहब की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले रेलवे ग्राउण्ड पर राष्ट्रवादी समागम समारोह की जानकारी देते हुये कहा कि राष्ट्रवाद एक ऐसी विचारधारा है जिसमें राष्ट्र सर्वोपरि होता है। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया कि बाबा साहब ने उस दौर में भी सक्रिय रूप से दलितों के साथ-साथ सर्वसमाज के अधिकारहीन वर्ग के अधिकारों के लिए एक लम्बी लड़ाई लड़ी थी। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा इस बार बाबा साहब की जंयती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रवादी समागम समारोह के तहत एक बड़ा आयोजन करने जा रहे है। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया कि राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा समाज में सामाजिक समरसता के वातावरण हेतु डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचार सर्वसमाज की ओर ले जाने का प्रयास किया जायेगा। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की यह आयोजन बीकानेर के रेलवे ग्राउण्ड़ में आयोजित होगा, जिसमें देश और प्रदेशभर से कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल होंगे। श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा कि राष्ट्र समर्पित युवा मंच विभिन्न महापुरूषों की जयंतियों पर राष्ट्रवादी समागम समारोह आयोजित करने का संकल्प लिया है जिसके तहत बाबा साहब की जयन्ती की पूर्व संध्या में एतिहासिक राष्ट्रवादी समागम समारोह रखा है जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रवाद को प्राथमिकता देते हुये सामाजिक भ्रार्तत्व को सर्वोच्च स्थान देना है। श्री रविशेखर मेघवाल ने जानकारी देते हुये कहा कि बाबा साहब के विचार हमेशा प्रेरणादायक रहेंगे, बाबा साहब का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित था। श्री रविशेखर मेघवाल ने राष्ट्र समर्पित युवा मंच के कार्यकर्ताओं के साथ 13 अप्रैल को होने वाले समारोह को सफल बनाने के लिए गारबदेसर, चांदसर, कालू, उदयरामसर गांव में सर्वसमाज के लोगो से मिलकर आह्वान किया। आज के कार्यक्रम मेंभाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश मेघवाल, सहजरासर सरपंच प्रतिनिधि राजू चौहान,नकोदेसर सरपंच प्रतिनिधि तेजाराम मेघवाल, गारब देसर सरपंच प्रतिनिधि
अर्जुंनदास स्वामी, ताराचंद सिल्ला जालू राम मेहरड़ा,चेतन राम मेहरड़ा,पुरारम मेघवाल ,चेतराम मेघवाल,हीरा राम मेघवाल ,ओम प्रकाश मेघवाल,भानीराम शीला,बाबूलाल मेहरा,कैलाश भरनावा,गोरधन मेघवाल,लिखराम भरनावा आदि मौजूद रहे
RELATED ARTICLES
07 September 2022 07:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com