31 August 2024 04:47 PM
बीकानेर। जिला पुलिस ने राजपासा एक्ट के तहत हार्डकोर अपराधी को निरूद्व किया है। पुलिस की ओर से राजपासा एक्ट में एक साल में तीसरी कार्रवाई की गई है। जिला पुलिस ने चुंगी चौकी भूतनाथ मंदिर के पास रहने वाले कमल डेलू को निरूद्व किया गया है। जो हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी है। इसके खिलाफ जिले के अलग अलग थानों मेें 15 मामले दर्ज है। डेलू पूर्व में भी राजू ठेहट प्रकरण में एके -47 हथियार सप्लाई करवाने के प्रकरण में वांछित था। जिस पर एक लाख रूपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ है। जिसे बीकानेर पुलिस ने नासिक से गिरफ्तार किया था। इससे पहले जिला पुलिस की ओर से रावताराम स्वामी गैंग से जुड़े हिस्ट्रीशीटर हरिओम रामावत व दानाराम सियाग को भी राजपासा एक्ट में निरूद्व किया था।
डेलू के खिलाफ 15 प्रकरण दर्ज
निरूद्व नयाशहर थाने के हिस्ट्रीशीटर कमल डेलू के खिलाफ बीकानेर,जोधपुर,सीक र,बाड़मेर में लूट,डकैती,हत्या के प्रयास,आम्र्स एक्ट व फिरौती के 15 प्रकरण दर्ज है। इसमें जोधपुर के फलौदी में दो,भोजासर व लोहावट में एक,सीकर में एक,बाड़मेर में एक,नयाशहर थाना में पांच,पांचू में दो,गंगाशहर व जेएनवीसी में एक एक मामला दर्ज है।
बीकानेर। जिला पुलिस ने राजपासा एक्ट के तहत हार्डकोर अपराधी को निरूद्व किया है। पुलिस की ओर से राजपासा एक्ट में एक साल में तीसरी कार्रवाई की गई है। जिला पुलिस ने चुंगी चौकी भूतनाथ मंदिर के पास रहने वाले कमल डेलू को निरूद्व किया गया है। जो हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी है। इसके खिलाफ जिले के अलग अलग थानों मेें 15 मामले दर्ज है। डेलू पूर्व में भी राजू ठेहट प्रकरण में एके -47 हथियार सप्लाई करवाने के प्रकरण में वांछित था। जिस पर एक लाख रूपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ है। जिसे बीकानेर पुलिस ने नासिक से गिरफ्तार किया था। इससे पहले जिला पुलिस की ओर से रावताराम स्वामी गैंग से जुड़े हिस्ट्रीशीटर हरिओम रामावत व दानाराम सियाग को भी राजपासा एक्ट में निरूद्व किया था।
डेलू के खिलाफ 15 प्रकरण दर्ज
निरूद्व नयाशहर थाने के हिस्ट्रीशीटर कमल डेलू के खिलाफ बीकानेर,जोधपुर,सीक र,बाड़मेर में लूट,डकैती,हत्या के प्रयास,आम्र्स एक्ट व फिरौती के 15 प्रकरण दर्ज है। इसमें जोधपुर के फलौदी में दो,भोजासर व लोहावट में एक,सीकर में एक,बाड़मेर में एक,नयाशहर थाना में पांच,पांचू में दो,गंगाशहर व जेएनवीसी में एक एक मामला दर्ज है।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
29 January 2023 02:53 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com