14 October 2022 02:48 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जिलास्तरीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता, माहेश्वरी क्रिकेट लीग-2022 (MCL-2022) के बैनर विमोचन का एक कार्यक्रम आज शाम को माहेश्वरी भवन में रखा गया। माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम लाहोटी ने बताया कि इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत भगवान गणेश की प्रतिमा के आगे भगवान दीप प्रज्जवलन कर पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर व पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीनिवास झंवर ने की।पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने समाज के इस आयोजन को सामाजिक स्नेह मिलन बताया व सभी को बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेने व समाज की युवाओं की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का प्लेटफार्म बताते हुए आयोजन समिति को सफलता की शुभकामनाएं प्रेषित की। जिला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष अंकित तोषनीवाल ने बताया कि बीकानेर जिला माहेश्वरी युवा संगठन व माहेश्वरी युवा संगठन नोखा के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 7 नवम्बर से 12 नवम्बर के बीच नागौर रोड़ पर स्थित KC मंडप के गार्डन में करवाया जायेगा। जिसमे जिले की 16 टीमें भाग ले सकेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रथम आओ प्रथम स्थान पाओ की तर्ज पर एंट्री रहेगी। स्थानीय सङ्गठन के सचिव श्रीनिवास बागड़ी ने बताया कि इस अवसर पर आसकरण भट्टड़, किशनगोपाल चितलांगिया, सभा अध्यक्ष पुरषोतम तापड़िया, ललितकिशोर झँवर, भंवरलाल बाहेती, सभा सचिव शिवप्रकाश चाण्डक, सुरेन्द्र भट्टड़, करणीदान राठी, राजकुमार करनानी, महावीर तापड़िया, पंकज चाण्डक, अशोक लाहोटी, आनन्द बिहाणी, मुकेश बिहाणी, जगदीश डागा, रामनिवास लाहोटी, ललित बिहाणी, दिनेश झँवर, दिनेश राठी, रोहित कोठारी, विजय बिहाणी, राम राठी, केशव करवा, उमेश माहेश्वरी, किशन तापड़िया, शुशील चितलांगिया, जितेन्द्र करनानी, आलोक राठी,नीरज करवा, ऋषि लाहोटी, विक्रम तापड़िया, विनय डागा सहित समाज के प्रबुद्ध जन व युवा साथी उपस्थित रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जिलास्तरीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता, माहेश्वरी क्रिकेट लीग-2022 (MCL-2022) के बैनर विमोचन का एक कार्यक्रम आज शाम को माहेश्वरी भवन में रखा गया। माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम लाहोटी ने बताया कि इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत भगवान गणेश की प्रतिमा के आगे भगवान दीप प्रज्जवलन कर पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर व पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीनिवास झंवर ने की।पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने समाज के इस आयोजन को सामाजिक स्नेह मिलन बताया व सभी को बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेने व समाज की युवाओं की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का प्लेटफार्म बताते हुए आयोजन समिति को सफलता की शुभकामनाएं प्रेषित की। जिला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष अंकित तोषनीवाल ने बताया कि बीकानेर जिला माहेश्वरी युवा संगठन व माहेश्वरी युवा संगठन नोखा के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 7 नवम्बर से 12 नवम्बर के बीच नागौर रोड़ पर स्थित KC मंडप के गार्डन में करवाया जायेगा। जिसमे जिले की 16 टीमें भाग ले सकेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रथम आओ प्रथम स्थान पाओ की तर्ज पर एंट्री रहेगी। स्थानीय सङ्गठन के सचिव श्रीनिवास बागड़ी ने बताया कि इस अवसर पर आसकरण भट्टड़, किशनगोपाल चितलांगिया, सभा अध्यक्ष पुरषोतम तापड़िया, ललितकिशोर झँवर, भंवरलाल बाहेती, सभा सचिव शिवप्रकाश चाण्डक, सुरेन्द्र भट्टड़, करणीदान राठी, राजकुमार करनानी, महावीर तापड़िया, पंकज चाण्डक, अशोक लाहोटी, आनन्द बिहाणी, मुकेश बिहाणी, जगदीश डागा, रामनिवास लाहोटी, ललित बिहाणी, दिनेश झँवर, दिनेश राठी, रोहित कोठारी, विजय बिहाणी, राम राठी, केशव करवा, उमेश माहेश्वरी, किशन तापड़िया, शुशील चितलांगिया, जितेन्द्र करनानी, आलोक राठी,नीरज करवा, ऋषि लाहोटी, विक्रम तापड़िया, विनय डागा सहित समाज के प्रबुद्ध जन व युवा साथी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com