05 March 2022 11:21 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जिले की पाँचू थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए अफीम डोडा की पकी पकाई अवैध फसल का भंडाफोड़ करते हुए 575 अफीम के पौधे जब्त किए है ।
यह कार्रवाई मुखबिर की इत्तला पर थाना क्षेत्र के साईसर रोही में एक खेत पर की गई है। यंहा खेत मे स्थित ढाणी के पीछे के हिस्से में मैथी व अन्य फसल की आड़ में गुप्त रूप से अवैध अफीम की खेती की जा रही थी, जिसे जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने खेत मे दबिश देकर सैकड़ो अफीम के पौधों को जब्त कर साइंसर निवासी आरोपी 72 वर्षीय बीरबल राम पुत्र छोगाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीआई बिश्नोई ने बताया साइसर की रोही में खेत से जब्त 575 अफीम के पौधों से आरोपी बड़ा माल कमाने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते पांचू पुलिस ने आरोपियों के सपने चकनाचूर कर दिए। जब्त अफीम के पौधों की अनुमानित कीमत लाखो में हो सकती है क्योंकि इन्ही पौधों से बनने वाला अफीम व डोडा को तस्कर लाखों में खरीदते है।
पांचू पुलिस ने इससे पहले भी अवैध अफीम की खेती पर कार्रवाई को अंजाम दिया है । इस कार्यवाही में थानाधिकारी विकास विश्नोई मय टीम में हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल ओमप्रकाश, लिछमणराम व बाबूलाल शामिल थे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार जिले की पाँचू थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए अफीम डोडा की पकी पकाई अवैध फसल का भंडाफोड़ करते हुए 575 अफीम के पौधे जब्त किए है ।
यह कार्रवाई मुखबिर की इत्तला पर थाना क्षेत्र के साईसर रोही में एक खेत पर की गई है। यंहा खेत मे स्थित ढाणी के पीछे के हिस्से में मैथी व अन्य फसल की आड़ में गुप्त रूप से अवैध अफीम की खेती की जा रही थी, जिसे जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने खेत मे दबिश देकर सैकड़ो अफीम के पौधों को जब्त कर साइंसर निवासी आरोपी 72 वर्षीय बीरबल राम पुत्र छोगाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीआई बिश्नोई ने बताया साइसर की रोही में खेत से जब्त 575 अफीम के पौधों से आरोपी बड़ा माल कमाने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते पांचू पुलिस ने आरोपियों के सपने चकनाचूर कर दिए। जब्त अफीम के पौधों की अनुमानित कीमत लाखो में हो सकती है क्योंकि इन्ही पौधों से बनने वाला अफीम व डोडा को तस्कर लाखों में खरीदते है।
पांचू पुलिस ने इससे पहले भी अवैध अफीम की खेती पर कार्रवाई को अंजाम दिया है । इस कार्यवाही में थानाधिकारी विकास विश्नोई मय टीम में हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल ओमप्रकाश, लिछमणराम व बाबूलाल शामिल थे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com