08 May 2022 08:16 PM
जोग संजोग टाइम्स, बीकानेर
आज गंगा सप्तमी नया कुआ स्थित गंगा मैया मंदिर में जन्म उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया सुबह सवेरे से नया कुआ गंगा मंदिर मैं सुबह 5:15 बजे गंगा मैया का पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक किया गया वह हरिद्वार से मंगाया गया गंगाजल से गंगा मैया की मूर्ति का अभिषेक कर पूजन किया गया व गंगा मैया को पोशाक पहनाई गई वह विद्वानों द्वारा मां का तिलक माल्यार्पण कर पूजन किया गया और
गंगाजल से अभिषेक किया गया वह पोशाक पहनाई गई माल्यार्पण किया गया और इसी के साथ पुजारी मुकेश महाराज का तिलक कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई सुबह सवेरे महिलाओं का तांता लगा रहा भक्तों की मौजूदगी में सुबह 7:15 बजे आरती के साथ विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें गंगा मंदिर के वरिष्ठ पंडित सत्तू महाराज के नेतृत्व के द्वारा बनाएगी भक्त गणों की टीम अपने अपने काम में लगे जिसमें सुबह सवेरे से पंजरी पंचामृत तुलसी गंगाजल मिठाई के रूप में लड्डू भी वितरित किए गए इसी के साथ कथा का शुभारंभ सुबह 8:15 बजे पंडित भवानी शंकर उपाध्याय के द्वारा विधिवत पूजन करके मां गंगा के जन्म की कथा शुरुआत गणेश पूजन नवग्रह पूजन के साथ श्री गंगा महत्व जन्म कथा की गई, इसी के साथ गंगा स्नान के फल के बारे में कहा गया सुबह जल्दी उठकर वैशाख स्नान करना धर्म पूर्ण करना हवन करना मां गंगा से प्रार्थना की गई विश्व में सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद मां गंगा से मांगा गया, कथा के दौरान मंदिर के बाहर लगे पंडाल में महिलाओं को सुनाई गई जिसमें पिछले 2 वर्षों में मंदिर के बाहर किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम नहीं किया गया था इसके चलते इस साल आज वैशाख सुदी सप्तमी गंगा सप्तमी रविवार के दिन मनाई गई वह जन्मदिन मनाया गया सभी भक्तों ने मां गंगा के दर्शन किए मां गंगा की कथा सुनने का आनंद का आनंद उठाया इसी के साथ दोपहर 12:00 बजे महा आरती पंडित बाबूलाल उपाध्याय द्वारा की गई जिसमें सैकड़ों की तादात में महिलाओं बुजुर्गों ने आरती के दर्शन के लिए लंबी कतारें लगाकर दर्शन प्राप्त किए आरती के पश्चात सभी भक्तों को लंगर बनाकर प्रसाद भी वितरित किया गया और इसी कार्यक्रम के साथ चलते मां गंगा की संपूर्ण गाथा की गई दोपहर 2:30 बजे तक पूजन करके माल्यार्पण करके समापन किया गया दोपहर 3:30 बजे काफी संख्या में बुजुर्ग महिलाओं ने मंदिर के प्रांगण में मां गंगा के सत्संग कीर्तन भजन इत्यादि शाम 6:00 बजे तक करते रहे रात्रि आरती के बाद जागरण में गंगा मैया के भजनों का मोहल्ले के भक्त गणों ने आंनद उठाया भक्ती संगीत का लुत्फ उठाया इसी के साथ नया कुआ गंगा मंदिर में पूरे दिन भर मां गंगा के जन्म के अलग-अलग कार्यक्रम चलते रहे इसी के साथ कुछ बच्चियों ने मां गंगा का जन्मदिन कुछ अलग तरीके से मनाने के लिए मां गंगा के अर्पण केक लाकर वह काट कर खुशी जाहिर की गई उपस्थित भक्तगण मंदिर के कार्यकर्ता सत्तू महाराज बाबू महाराज राज कुमार भदानी विकी भदानी सोनू महाराज दिनेश कुमार उपाध्याय कैलाश उपाध्याय गणेश उपाध्याय कुलदीप उपाध्याय रोहन मराठा बल्ली कच्छावा जय किशन सोनी हीरालाल नाथ पन्नालाल प्रजापत मांगीलाल देवड़ा महिलाओं में सुशीला देवी मधु देवी अंजू आरती देवी तुलसी देवी चंपा देवी मंजू रंगा आदि जनों ने इस गंगा मैया की जन्मदिन की पूर्ण भागीदारी के साथ कार्यक्रम को समापन तक लेकर गए और मंदिर में पहुंचे सभी भक्तगण श्रद्धालुओं का नया कुआ गंगा मंदिर हार्दिक स्वागत अभिनंदन करता है
जोग संजोग टाइम्स, बीकानेर
आज गंगा सप्तमी नया कुआ स्थित गंगा मैया मंदिर में जन्म उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया सुबह सवेरे से नया कुआ गंगा मंदिर मैं सुबह 5:15 बजे गंगा मैया का पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक किया गया वह हरिद्वार से मंगाया गया गंगाजल से गंगा मैया की मूर्ति का अभिषेक कर पूजन किया गया व गंगा मैया को पोशाक पहनाई गई वह विद्वानों द्वारा मां का तिलक माल्यार्पण कर पूजन किया गया और
गंगाजल से अभिषेक किया गया वह पोशाक पहनाई गई माल्यार्पण किया गया और इसी के साथ पुजारी मुकेश महाराज का तिलक कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई सुबह सवेरे महिलाओं का तांता लगा रहा भक्तों की मौजूदगी में सुबह 7:15 बजे आरती के साथ विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें गंगा मंदिर के वरिष्ठ पंडित सत्तू महाराज के नेतृत्व के द्वारा बनाएगी भक्त गणों की टीम अपने अपने काम में लगे जिसमें सुबह सवेरे से पंजरी पंचामृत तुलसी गंगाजल मिठाई के रूप में लड्डू भी वितरित किए गए इसी के साथ कथा का शुभारंभ सुबह 8:15 बजे पंडित भवानी शंकर उपाध्याय के द्वारा विधिवत पूजन करके मां गंगा के जन्म की कथा शुरुआत गणेश पूजन नवग्रह पूजन के साथ श्री गंगा महत्व जन्म कथा की गई, इसी के साथ गंगा स्नान के फल के बारे में कहा गया सुबह जल्दी उठकर वैशाख स्नान करना धर्म पूर्ण करना हवन करना मां गंगा से प्रार्थना की गई विश्व में सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद मां गंगा से मांगा गया, कथा के दौरान मंदिर के बाहर लगे पंडाल में महिलाओं को सुनाई गई जिसमें पिछले 2 वर्षों में मंदिर के बाहर किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम नहीं किया गया था इसके चलते इस साल आज वैशाख सुदी सप्तमी गंगा सप्तमी रविवार के दिन मनाई गई वह जन्मदिन मनाया गया सभी भक्तों ने मां गंगा के दर्शन किए मां गंगा की कथा सुनने का आनंद का आनंद उठाया इसी के साथ दोपहर 12:00 बजे महा आरती पंडित बाबूलाल उपाध्याय द्वारा की गई जिसमें सैकड़ों की तादात में महिलाओं बुजुर्गों ने आरती के दर्शन के लिए लंबी कतारें लगाकर दर्शन प्राप्त किए आरती के पश्चात सभी भक्तों को लंगर बनाकर प्रसाद भी वितरित किया गया और इसी कार्यक्रम के साथ चलते मां गंगा की संपूर्ण गाथा की गई दोपहर 2:30 बजे तक पूजन करके माल्यार्पण करके समापन किया गया दोपहर 3:30 बजे काफी संख्या में बुजुर्ग महिलाओं ने मंदिर के प्रांगण में मां गंगा के सत्संग कीर्तन भजन इत्यादि शाम 6:00 बजे तक करते रहे रात्रि आरती के बाद जागरण में गंगा मैया के भजनों का मोहल्ले के भक्त गणों ने आंनद उठाया भक्ती संगीत का लुत्फ उठाया इसी के साथ नया कुआ गंगा मंदिर में पूरे दिन भर मां गंगा के जन्म के अलग-अलग कार्यक्रम चलते रहे इसी के साथ कुछ बच्चियों ने मां गंगा का जन्मदिन कुछ अलग तरीके से मनाने के लिए मां गंगा के अर्पण केक लाकर वह काट कर खुशी जाहिर की गई उपस्थित भक्तगण मंदिर के कार्यकर्ता सत्तू महाराज बाबू महाराज राज कुमार भदानी विकी भदानी सोनू महाराज दिनेश कुमार उपाध्याय कैलाश उपाध्याय गणेश उपाध्याय कुलदीप उपाध्याय रोहन मराठा बल्ली कच्छावा जय किशन सोनी हीरालाल नाथ पन्नालाल प्रजापत मांगीलाल देवड़ा महिलाओं में सुशीला देवी मधु देवी अंजू आरती देवी तुलसी देवी चंपा देवी मंजू रंगा आदि जनों ने इस गंगा मैया की जन्मदिन की पूर्ण भागीदारी के साथ कार्यक्रम को समापन तक लेकर गए और मंदिर में पहुंचे सभी भक्तगण श्रद्धालुओं का नया कुआ गंगा मंदिर हार्दिक स्वागत अभिनंदन करता है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com