11 June 2022 05:37 PM

जोग संजोग टाइम्स,
जिले के छत्तरगढ़ थानान्तर्गत अवैध डोडा-पोस्त सहित एक जने को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि आईजी ओमप्रकाश व एसपी योगेश यादव के निर्देश पर चलाएं जा रहे वा ंछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कु मार व सीओ अंजुम कायल के सुपरविजन में आज गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए जोधपुर निवासी 21 वर्षीय विष्णु पुत्र पतराम विश्नोई से एक किला 60 ग्राम अवैध डोडा पोस्त,एक अवैध देशी पिस्टल मय 0.32 बोर मैगजिन मय 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया है। साथ ही स्पार्कियों गाड़ी भी जब्त की है। जिसमें यह काम करता था। इस कार्यवाही में थानाधिकारी सहित हैड कानि सुनील कुमार,कानि श्योपतराम,चुन्नीनाथ,गंगाराम शामिल रहे।
जोग संजोग टाइम्स,
जिले के छत्तरगढ़ थानान्तर्गत अवैध डोडा-पोस्त सहित एक जने को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि आईजी ओमप्रकाश व एसपी योगेश यादव के निर्देश पर चलाएं जा रहे वा ंछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कु मार व सीओ अंजुम कायल के सुपरविजन में आज गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए जोधपुर निवासी 21 वर्षीय विष्णु पुत्र पतराम विश्नोई से एक किला 60 ग्राम अवैध डोडा पोस्त,एक अवैध देशी पिस्टल मय 0.32 बोर मैगजिन मय 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया है। साथ ही स्पार्कियों गाड़ी भी जब्त की है। जिसमें यह काम करता था। इस कार्यवाही में थानाधिकारी सहित हैड कानि सुनील कुमार,कानि श्योपतराम,चुन्नीनाथ,गंगाराम शामिल रहे।
RELATED ARTICLES
29 September 2022 07:01 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com