11 January 2022 02:29 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जैसलमेर हाईव पर स्थित कल्ला पेट्रोल पम्प के पास डिवाइडर कट बंद करने के विरोध में स्थानीय लोगों ने काम रूकवा दिया है। लोग डिवाइडर कट बंद करने का विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब तक सम्पर्क सड़के पूरी तरह तैयार नहीं हो जाती है तब तक इस कट को बंद नहीं किया जाए। लोगों ने कहा कि इस सम्बन्ध में एक साल पहले नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया से बात हुई थी कि तब सम्पर्क सड़के ठीक नहीं होगी तब तक इस कट को बंद नहीं किया जाएगा। इस पर कम्पनी ने अपनी सहमति देेते हुए कट को खुला रखने की बात कही थी, लेकिन आज फिर कर्मचारियों को भेजकर यहां के कट को बन्द करने का काम शुरू किया, जिसको स्थानीय लोगो ने विरोध कर काम को रूकवा दिया। लोगों ने बताया की इस कट को बन्द करने पर लोगों को एक किलोमीटर घुमकर आना पडे़गा, जिससे लोगों का समय बर्बाद तो होगा ही साथ ही इस मंहगाई के दौर में पेट्रोल डीजल की भी अधिक खपत होगी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जैसलमेर हाईव पर स्थित कल्ला पेट्रोल पम्प के पास डिवाइडर कट बंद करने के विरोध में स्थानीय लोगों ने काम रूकवा दिया है। लोग डिवाइडर कट बंद करने का विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब तक सम्पर्क सड़के पूरी तरह तैयार नहीं हो जाती है तब तक इस कट को बंद नहीं किया जाए। लोगों ने कहा कि इस सम्बन्ध में एक साल पहले नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया से बात हुई थी कि तब सम्पर्क सड़के ठीक नहीं होगी तब तक इस कट को बंद नहीं किया जाएगा। इस पर कम्पनी ने अपनी सहमति देेते हुए कट को खुला रखने की बात कही थी, लेकिन आज फिर कर्मचारियों को भेजकर यहां के कट को बन्द करने का काम शुरू किया, जिसको स्थानीय लोगो ने विरोध कर काम को रूकवा दिया। लोगों ने बताया की इस कट को बन्द करने पर लोगों को एक किलोमीटर घुमकर आना पडे़गा, जिससे लोगों का समय बर्बाद तो होगा ही साथ ही इस मंहगाई के दौर में पेट्रोल डीजल की भी अधिक खपत होगी।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
