23 May 2022 05:31 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर कोरोना महामारी के बाद बाज़ार मंदी के दौर से गुजर रहा है, इस समय आम आदमी से बड़े व्यापारी तक इसकी चपेट में है | छोटे व्यापारियों का बड़ी मुश्किल से घर चल रहा है, इसका इसका फायदा कुछ गिने- चुने सूदमाफिया (ब्याज माफिया ) उठा रहे है वो इन छोटे व्यापारियों, आम आदमी को उसकी जरूरत पर कुछ पैसा देते है फिर उनसे मनचाहा ब्याज व किश्तें वसूलते हैं | इनका ब्याज 10 से 20% तक का ब्याज होता है फिर ब्याज या किस्तें समय पर चूक जाने पर सूद माफिया इनकी दुकानें, ठेले, बाइक, साइकल, गहने, बैंक चेक इत्यादि हड़प लेते हैं और तब आम आदमी गलत कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं, इसका बड़ा उदाहरण बीकानेर शहर के तोलियासर भेंरूजी गली, गंगाशहर, रामपुरिया बस्ती, गांधी चौक, कोठारी अस्पताल, सर्वोदय बस्ती इत्यादि क्षेत्र है |
जोग संजोग टाइम्स इन बेगूनाहों, जरूरतमंदों कि जरूरत को पूरा करने हेतु उधार लिए गए पैसों से बचाना चाहता है, प्रशासन को ठोस कदम उठाने की ओर इन सूदामाफियों के खिलाफ होने वाली शिकायत पर कड़ी कानूनों कार्यवाही करने की |
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर कोरोना महामारी के बाद बाज़ार मंदी के दौर से गुजर रहा है, इस समय आम आदमी से बड़े व्यापारी तक इसकी चपेट में है | छोटे व्यापारियों का बड़ी मुश्किल से घर चल रहा है, इसका इसका फायदा कुछ गिने- चुने सूदमाफिया (ब्याज माफिया ) उठा रहे है वो इन छोटे व्यापारियों, आम आदमी को उसकी जरूरत पर कुछ पैसा देते है फिर उनसे मनचाहा ब्याज व किश्तें वसूलते हैं | इनका ब्याज 10 से 20% तक का ब्याज होता है फिर ब्याज या किस्तें समय पर चूक जाने पर सूद माफिया इनकी दुकानें, ठेले, बाइक, साइकल, गहने, बैंक चेक इत्यादि हड़प लेते हैं और तब आम आदमी गलत कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं, इसका बड़ा उदाहरण बीकानेर शहर के तोलियासर भेंरूजी गली, गंगाशहर, रामपुरिया बस्ती, गांधी चौक, कोठारी अस्पताल, सर्वोदय बस्ती इत्यादि क्षेत्र है |
जोग संजोग टाइम्स इन बेगूनाहों, जरूरतमंदों कि जरूरत को पूरा करने हेतु उधार लिए गए पैसों से बचाना चाहता है, प्रशासन को ठोस कदम उठाने की ओर इन सूदामाफियों के खिलाफ होने वाली शिकायत पर कड़ी कानूनों कार्यवाही करने की |
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com