18 December 2022 01:26 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर नगर निगम में उथल-पुथल का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। निगम आयुक्त पद से निलंबित गोपाल राम बिरदा के जाते ही मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित एक्शन में आ गई है।मेयर ने सेक्रेटरी के रूम से ताले तोड़कर फाइल्स निकलवाई तो पुलिस अधीक्षक से इस आशय की शिकायत कर दी गई। इस शिकायत पर एफआईआर होती, उससे पहले खुद सेक्रेटरी का ट्रांसफर कर दिया गया। उधर, बिरदा की जगह अब आरएएस अधिकारी अरुण शर्मा को चार्ज दिया गया है।
दरअसल, शनिवार को नगर निगम सचिव हंसा मीणा के ऑफिस पहुंचकर मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने वीडियो रिकार्डिंग करवाते हुए तालों को तुड़वाया और फाइल्स बाहर निकलवाई। आरोप था कि पट्टों से जुड़ी इन फाइल्स को जानबूझकर रोका गया। गरीब आदमी को पट्टे देने के बजाय उन्हें परेशान किया जा रहा था। इन फाइल्स को निकालने पर सचिव हंसा मीणा ने बीछवाल पुलिस थाने में न सिर्फ मेयर बल्कि उनके पति विक्रम सिंह और निजी सचिव अनन्त पारीक की शिकायत कर दी। पुलिस ने इस परिवाद के रूप में लिया लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की। शाम होते होते हंसा मीणा का बीकानेर से राजलदेसर पालिका में तबादला हो गया।
गड़बड़ी है फाइल्स में
मेयर सुशीला कंवर ने जिन फाइल्स को कब्जे में लिया है, अब उनकी छानबीन की जा रही है। पट्टे वितरित करने के लिए तमाम औपचारिकता होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने के कारण पता लगाए जा रहे हैं। आरोप थे कि पट्टा चाहने वाले गरीब परिवारों से अतिरिक्त डिमांड की जा रही थी। अब तक दर्जनभर से ज्यादा मामलों की छानबीन शुरू हो गई है।
वीडियो रिकार्डिंग करवाई
फाइल्स को कब्जे में लेने से पहले मेयर ने पूरे मामले की वीडियो रिकार्डिंग करवाई। ताले तुड़वाने की भी रिकार्डिंग की गई। किसी भी तरह के आरोप से बचने के लिए मेयर ने बकायदा अधिकारियों की ड्यूटी लगवाते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सचिव से आलमारी की चाबी भी मांगी गई लेकिन सचिव ने नहीं दी। अवकाश के दिन इस कार्रवाई पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं।
शर्मा होंगे कार्यवाहक आयुक्त
उधर, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने एक आदेश जारी करके महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अरुण प्रकाश शर्मा को नगर निगम आयुक्त का जिम्मा सौंपा है। कलक्टर ने आदेश में कहा है कि किसी अन्य अधिकारी के आयुक्त पद पर आने तक शर्मा रजिस्ट्रार के साथ साथ आयुक्त की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर नगर निगम में उथल-पुथल का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। निगम आयुक्त पद से निलंबित गोपाल राम बिरदा के जाते ही मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित एक्शन में आ गई है।मेयर ने सेक्रेटरी के रूम से ताले तोड़कर फाइल्स निकलवाई तो पुलिस अधीक्षक से इस आशय की शिकायत कर दी गई। इस शिकायत पर एफआईआर होती, उससे पहले खुद सेक्रेटरी का ट्रांसफर कर दिया गया। उधर, बिरदा की जगह अब आरएएस अधिकारी अरुण शर्मा को चार्ज दिया गया है।
दरअसल, शनिवार को नगर निगम सचिव हंसा मीणा के ऑफिस पहुंचकर मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने वीडियो रिकार्डिंग करवाते हुए तालों को तुड़वाया और फाइल्स बाहर निकलवाई। आरोप था कि पट्टों से जुड़ी इन फाइल्स को जानबूझकर रोका गया। गरीब आदमी को पट्टे देने के बजाय उन्हें परेशान किया जा रहा था। इन फाइल्स को निकालने पर सचिव हंसा मीणा ने बीछवाल पुलिस थाने में न सिर्फ मेयर बल्कि उनके पति विक्रम सिंह और निजी सचिव अनन्त पारीक की शिकायत कर दी। पुलिस ने इस परिवाद के रूप में लिया लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की। शाम होते होते हंसा मीणा का बीकानेर से राजलदेसर पालिका में तबादला हो गया।
गड़बड़ी है फाइल्स में
मेयर सुशीला कंवर ने जिन फाइल्स को कब्जे में लिया है, अब उनकी छानबीन की जा रही है। पट्टे वितरित करने के लिए तमाम औपचारिकता होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने के कारण पता लगाए जा रहे हैं। आरोप थे कि पट्टा चाहने वाले गरीब परिवारों से अतिरिक्त डिमांड की जा रही थी। अब तक दर्जनभर से ज्यादा मामलों की छानबीन शुरू हो गई है।
वीडियो रिकार्डिंग करवाई
फाइल्स को कब्जे में लेने से पहले मेयर ने पूरे मामले की वीडियो रिकार्डिंग करवाई। ताले तुड़वाने की भी रिकार्डिंग की गई। किसी भी तरह के आरोप से बचने के लिए मेयर ने बकायदा अधिकारियों की ड्यूटी लगवाते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सचिव से आलमारी की चाबी भी मांगी गई लेकिन सचिव ने नहीं दी। अवकाश के दिन इस कार्रवाई पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं।
शर्मा होंगे कार्यवाहक आयुक्त
उधर, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने एक आदेश जारी करके महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अरुण प्रकाश शर्मा को नगर निगम आयुक्त का जिम्मा सौंपा है। कलक्टर ने आदेश में कहा है कि किसी अन्य अधिकारी के आयुक्त पद पर आने तक शर्मा रजिस्ट्रार के साथ साथ आयुक्त की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
07 September 2023 02:32 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com