28 February 2023 01:23 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र के किसनासर जीएसएस से राजपुरा जाने वाले फीडर नंबर एक की हाइटेंशन तार टूटने के दो दिन बाद भी दुरुस्त नहीं होने के विरोध में सोमवार को किसानों ने घटना स्थल पर ही प्रदर्शन कर धरना दिया। राजपुरा हुडान के राजाराम हुड्डा, रामदयाल, माणकराम सहित ग्रामीणों ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे बिजली-हाईटेंशन तार मार्ग पर टूट गए। ग्रामीणों ने जीएसएस को सूचना देकर लाइन को बंद करवाया। राजपुरा गांव में रविवार को सुबह 6 बजे से टूटी पड़ी हाइटेंशन लाइन ठीक न होने से राजपुरा के 80 ट्यूबवेलों की बिजली प्रभावित होने से ग्रामीणों में विद्युत निगम के प्रति रोष बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि लाइन के तार टूटकर मार्ग और खेत के बीच में पड़े है। सोमवार को हाइटेंशन लाइन को लेकर राजपुरा गांव के ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों की मांग है कि तार टूटने से टयूबवेल क्षेत्र की प्रभावित बिजली दी जाए।
उधर, विद्युत निगम के एईएन रामकुमार बिश्नोई ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे बिजली लाइन के तार टूटने की सूचना मिली। कर्मचारी सुबह 11 बजे लाइन को सही करने गया लेकिन ग्रामीणों ने प्रभावित हुई बिजली देने की मांग अड़े रहे और लाइन को सही नहीं करने दिया। फिर दोपहर को फिर से लाइन ठीक करने गया कर्मचारी को बिना लाइन सही किए वापस लौटा पड़ा। ग्रामीणों की मांग थी कि तार टूटने से प्रभावित बिजली देने और गांव का सिंगल फेज लाइन दी जाए। एईएन ने बताया कि गांव को सिंगल फेज की लाइन दो-तीन दिनों में दे दी जाएगी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र के किसनासर जीएसएस से राजपुरा जाने वाले फीडर नंबर एक की हाइटेंशन तार टूटने के दो दिन बाद भी दुरुस्त नहीं होने के विरोध में सोमवार को किसानों ने घटना स्थल पर ही प्रदर्शन कर धरना दिया। राजपुरा हुडान के राजाराम हुड्डा, रामदयाल, माणकराम सहित ग्रामीणों ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे बिजली-हाईटेंशन तार मार्ग पर टूट गए। ग्रामीणों ने जीएसएस को सूचना देकर लाइन को बंद करवाया। राजपुरा गांव में रविवार को सुबह 6 बजे से टूटी पड़ी हाइटेंशन लाइन ठीक न होने से राजपुरा के 80 ट्यूबवेलों की बिजली प्रभावित होने से ग्रामीणों में विद्युत निगम के प्रति रोष बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि लाइन के तार टूटकर मार्ग और खेत के बीच में पड़े है। सोमवार को हाइटेंशन लाइन को लेकर राजपुरा गांव के ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों की मांग है कि तार टूटने से टयूबवेल क्षेत्र की प्रभावित बिजली दी जाए।
उधर, विद्युत निगम के एईएन रामकुमार बिश्नोई ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे बिजली लाइन के तार टूटने की सूचना मिली। कर्मचारी सुबह 11 बजे लाइन को सही करने गया लेकिन ग्रामीणों ने प्रभावित हुई बिजली देने की मांग अड़े रहे और लाइन को सही नहीं करने दिया। फिर दोपहर को फिर से लाइन ठीक करने गया कर्मचारी को बिना लाइन सही किए वापस लौटा पड़ा। ग्रामीणों की मांग थी कि तार टूटने से प्रभावित बिजली देने और गांव का सिंगल फेज लाइन दी जाए। एईएन ने बताया कि गांव को सिंगल फेज की लाइन दो-तीन दिनों में दे दी जाएगी।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
01 April 2023 11:54 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com