16 May 2021 10:41 AM
जोग संजोग टाइम्स सरदाशहर। मिलाप भवन स्थितकोविड केयर सेंटर में शनिवार कोइलाज के अभाव में दो महिलाएं तीनघण्टे तक आंगन में तड़पती रही।साडासर व लाछड़सर गांव की दोमहिलाएं इलाज के लिए कोविड केयरसेंटर पहुंची। लेकिन सेंटर में चिकित्सासुविधा उपलध नहीं करवाई गई,जिसके कारण दोनों महिलाए तड़पतीरही। महिलाओं के परिजन चिकित्सकोंसे इलाज के लिए विनती करते रहे।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महिलाके परिजनों ने बताया कि 3 घंटे से हममरीज को भर्ती करवाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। डॉटरों ने कहा कियहां पर ना ही तो बेड है और ना हीऑसीजन, ऐसे में हम पेसेंट को भर्तीनहीं कर सकते। वहीं स्थानीयचिकित्सा विभाग व उपखंड प्रशासनकी ओर से कोविड मरीजों को पर्याप्तचिकित्सा उपलध करवाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन जमीनीहकीकत कुछ और है। शुक्रवार कोकलटर व एसपी ने कोविड केयरसेंटर का निरीक्षण किया था। दोनोंअधिकारियों ने व्यवस्थाओं पर संतोषव्यक्त किया था। परिजनों की ओर सेआक्रोश व्यक्त करने पर आनन-फाननमें करीब 3 घंटे बाद मरीजों का रेफरलकार्ड बनाया गया तब जाकर परिजनअपने पेशेंट को उपचार के लिए अन्यत्रलेकर रवाना हुए। वहीं इस मामले कोलेकर जब बीसीएमों डा. विकास सोनीने बताया कि कोविड केयर सेंटर मेंदस बेड स्वीकृत है फिर भी कोविडकेयर सेंटर में 30 मरीजों को भर्ती कररखा है। इससे ज्यादा मरीजों को भर्तीकरने के लिए हमारे पास पर्याप्तसंसाधन नहीं है।
जोग संजोग टाइम्स सरदाशहर। मिलाप भवन स्थितकोविड केयर सेंटर में शनिवार कोइलाज के अभाव में दो महिलाएं तीनघण्टे तक आंगन में तड़पती रही।साडासर व लाछड़सर गांव की दोमहिलाएं इलाज के लिए कोविड केयरसेंटर पहुंची। लेकिन सेंटर में चिकित्सासुविधा उपलध नहीं करवाई गई,जिसके कारण दोनों महिलाए तड़पतीरही। महिलाओं के परिजन चिकित्सकोंसे इलाज के लिए विनती करते रहे।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महिलाके परिजनों ने बताया कि 3 घंटे से हममरीज को भर्ती करवाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। डॉटरों ने कहा कियहां पर ना ही तो बेड है और ना हीऑसीजन, ऐसे में हम पेसेंट को भर्तीनहीं कर सकते। वहीं स्थानीयचिकित्सा विभाग व उपखंड प्रशासनकी ओर से कोविड मरीजों को पर्याप्तचिकित्सा उपलध करवाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन जमीनीहकीकत कुछ और है। शुक्रवार कोकलटर व एसपी ने कोविड केयरसेंटर का निरीक्षण किया था। दोनोंअधिकारियों ने व्यवस्थाओं पर संतोषव्यक्त किया था। परिजनों की ओर सेआक्रोश व्यक्त करने पर आनन-फाननमें करीब 3 घंटे बाद मरीजों का रेफरलकार्ड बनाया गया तब जाकर परिजनअपने पेशेंट को उपचार के लिए अन्यत्रलेकर रवाना हुए। वहीं इस मामले कोलेकर जब बीसीएमों डा. विकास सोनीने बताया कि कोविड केयर सेंटर मेंदस बेड स्वीकृत है फिर भी कोविडकेयर सेंटर में 30 मरीजों को भर्ती कररखा है। इससे ज्यादा मरीजों को भर्तीकरने के लिए हमारे पास पर्याप्तसंसाधन नहीं है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
19 June 2022 06:04 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com