04 July 2021 09:33 AM
नोखा । नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना व रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान को नोखा विधानसभा क्षेत्र में जीएसएस से वंचित ग्राम पंचायतों में जीएसएस गठन करने की मांग की । विधायक बिश्नोई ने कहा कि राज्य में सहकारिता को सुदृढ़ करने के लिए आगामी चार वर्षों में चरणबद्ध रूप से 2000 नवीन जीएसएस का गठन किया जाना है। नोखा विधानसभा क्षेत्र में कुल 62 ग्राम पंचायतें है जिनमें अभी तक 32 ग्राम पंचायतों में जीएसएस का गठन हो चुका है और 30 ग्राम पंचायतों में अभी तक जीएसएस का गठन नहीं हुआ है । आज अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस है, इस महत्वपूर्ण दिवस पर नोखा विधानसभा क्षेत्र की वंचित ग्राम पंचायतों में जीएसएस का गठन जल्द से जल्द किया जाए ।
नोखा में रातड़िया, पिथरासर,रासीसर पूरोहितान, पारवा, देसलसर, सांईसर, उदासर, कंवलीसर, शोभाणा, साधूणा, काहिरा, स्वरूपसर, दावा, सीलवा, केड़ली, साजनवासी, सिनियाला, सिंजगुरू, बीकासर, हिंयादेसर, रायसर, बिरमसर, अणखीसर,हिम्मटसर, थावरिया, जैसलसर, धुपालिया, गोन्दुसर, बगसेउ, बिलनियासर ग्राम पंचायते जीएसएस गठन से वंचित है ।
नोखा । नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना व रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, राजस्थान को नोखा विधानसभा क्षेत्र में जीएसएस से वंचित ग्राम पंचायतों में जीएसएस गठन करने की मांग की । विधायक बिश्नोई ने कहा कि राज्य में सहकारिता को सुदृढ़ करने के लिए आगामी चार वर्षों में चरणबद्ध रूप से 2000 नवीन जीएसएस का गठन किया जाना है। नोखा विधानसभा क्षेत्र में कुल 62 ग्राम पंचायतें है जिनमें अभी तक 32 ग्राम पंचायतों में जीएसएस का गठन हो चुका है और 30 ग्राम पंचायतों में अभी तक जीएसएस का गठन नहीं हुआ है । आज अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस है, इस महत्वपूर्ण दिवस पर नोखा विधानसभा क्षेत्र की वंचित ग्राम पंचायतों में जीएसएस का गठन जल्द से जल्द किया जाए ।
नोखा में रातड़िया, पिथरासर,रासीसर पूरोहितान, पारवा, देसलसर, सांईसर, उदासर, कंवलीसर, शोभाणा, साधूणा, काहिरा, स्वरूपसर, दावा, सीलवा, केड़ली, साजनवासी, सिनियाला, सिंजगुरू, बीकासर, हिंयादेसर, रायसर, बिरमसर, अणखीसर,हिम्मटसर, थावरिया, जैसलसर, धुपालिया, गोन्दुसर, बगसेउ, बिलनियासर ग्राम पंचायते जीएसएस गठन से वंचित है ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com