26 March 2022 12:23 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
ऑल इण्डिया गार्डस कौंसिल के केन्द्रीय समिति के आव्हान पर बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने ए. आई.जी. सी. बीकानेर द्वारा शुक्रवार को धरना लगाया गया। यह धरना रेलवे बोर्ड द्वारा गाड़ी प्रबंधकों के लाईन बॉक्स को बन्द करने के विरोध में दिया गया था।
लाईनको बन्द कर इसके स्थान पर ट्राली बैग दिये जाने का प्रावधान है, जो कि अनुचित है, इस लाईन बॉक्स में गाड़ी की सुरक्षा से सम्बन्धित सारे उपकरण होते हैं और इन उपकरणों की खाली बेग में लेजाना संभव नहीं है, विशेषतः मालगाड़ी के गार्डों में ऐसा किसी भी प्रकार से संभव नहीं है क्योंकि माल गाड़ी स्टेशन से काफी दूर व लम्बी भी है और रास्ते भी सुगम नहीं है, जगह-जगह रोडिया (पत्थर के टुकड़े) बिखरी पड़ी है। जिसपर ट्राली बेग को खींचा नहीं जा सकता और इतके भारी सामान के साथ इसे सिर पर भी ढ़ोना संभव नहीं है, साथ ही हजारों बॉक्स पोर्टर बेरोजगार होंगे, जिसका सीधा प्रभाव उनके परिवारों पर पड़ेगा और भूखों मरने की नौबत आ जायेगी । अतः ऑल इण्डिया गार्ड्स कौंसिल की मांग है कि लाइन बॉक्स बन्द करने के आदेश को वापस लेकर पहले की भाँति चल रहे लाईन बॉक्स की व्यवस्था को चालू रखा जावे। जिससे गाडी प्रबंधक तनाक मुक्त होकर कार्य कर सके और हजारों बॉक्स पोर्टस के परिवारों की भरण पोषण होता रहे ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
ऑल इण्डिया गार्डस कौंसिल के केन्द्रीय समिति के आव्हान पर बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने ए. आई.जी. सी. बीकानेर द्वारा शुक्रवार को धरना लगाया गया। यह धरना रेलवे बोर्ड द्वारा गाड़ी प्रबंधकों के लाईन बॉक्स को बन्द करने के विरोध में दिया गया था।
लाईनको बन्द कर इसके स्थान पर ट्राली बैग दिये जाने का प्रावधान है, जो कि अनुचित है, इस लाईन बॉक्स में गाड़ी की सुरक्षा से सम्बन्धित सारे उपकरण होते हैं और इन उपकरणों की खाली बेग में लेजाना संभव नहीं है, विशेषतः मालगाड़ी के गार्डों में ऐसा किसी भी प्रकार से संभव नहीं है क्योंकि माल गाड़ी स्टेशन से काफी दूर व लम्बी भी है और रास्ते भी सुगम नहीं है, जगह-जगह रोडिया (पत्थर के टुकड़े) बिखरी पड़ी है। जिसपर ट्राली बेग को खींचा नहीं जा सकता और इतके भारी सामान के साथ इसे सिर पर भी ढ़ोना संभव नहीं है, साथ ही हजारों बॉक्स पोर्टर बेरोजगार होंगे, जिसका सीधा प्रभाव उनके परिवारों पर पड़ेगा और भूखों मरने की नौबत आ जायेगी । अतः ऑल इण्डिया गार्ड्स कौंसिल की मांग है कि लाइन बॉक्स बन्द करने के आदेश को वापस लेकर पहले की भाँति चल रहे लाईन बॉक्स की व्यवस्था को चालू रखा जावे। जिससे गाडी प्रबंधक तनाक मुक्त होकर कार्य कर सके और हजारों बॉक्स पोर्टस के परिवारों की भरण पोषण होता रहे ।
RELATED ARTICLES
26 December 2023 12:02 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com