08 November 2021 05:17 PM
बीकानेर ।जिस तरह के हालात कोरोना काल में देखने को मिल रहे थे, ठीक वैसी ही स्थिति अब डेंगू में हो गई है। कोरोना की तरह पीबीएम अस्पताल में बेड्स कम पड़ गए हैं और पॉजिटिव के आंकड़े फिर से छिपाए जा रहे हैं। स्थिति ये है कि सरकारी डिस्पेंसरी में तो जांच की सुविधा ही नहीं है। फिलहाल सरकारी रिकार्ड के मुताबिक बीकानेर में 578 डेंगू मरीज है, जबकि हकीकत में आंकड़ा इससे कई गुना अधिक है।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में डेंगू की जांच हो रही है लेकिन इससे दस गुना ज्यादा जांच प्राइवेट लेब में हो रही है। इन लेब में एनएस वन जांच हो रही है, जिसमें पॉजिटिव आने पर हेल्थ डिपार्टमेंट नहीं मानता। ऐसे में रिकार्ड में डेंगू के पॉजिटिव कम है, जबकि हकीकत में कई गुना ज्यादा है। एक अनुमान के मुताबिक बीकानेर में हर रोज दो हजार से ज्यादा डेंगू पॉजिटिव आ रहे हैं। इनमें नब्बे फीसदी से ज्यादा का इलाज घर पर ही चल रहा है। इसके बाद भी पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन वार्ड पूरी तरह फुल हो चुके हैं। इन रोगियों को एमसीएच विंग में भी भर्ती किया गया है, इसके बाद भी बेड्स कम पड़ रहे हैं।
अब तक 11 मौत
बीकानेर में डेंगू से अब तक 11 की मौत हो चुकी है लेकिन सरकारी रिकार्ड में ये महज 3 बताई गई है। डेंगू मरीजों की मौत घर पर और प्राइवेट अस्पतालों में भी हुई लेकिन वो रिकार्ड पर नहीं है। डेंगू से मौत तो दूर उन्हें डेंगू मरीज ही नहीं माना गया।
अस्पताल में हंगामा
रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद अब अस्पताल में रोज हंगामा हो रहा है। कभी फ्लूड में गड़बड़ी की शिकायत हो रही है तो कभी सफाई व्यवस्था की। सीनियर डॉक्टर स्वयं लगातार वार्ड में पहुंच रहे हैं, इसके बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं आ रही
बीकानेर ।जिस तरह के हालात कोरोना काल में देखने को मिल रहे थे, ठीक वैसी ही स्थिति अब डेंगू में हो गई है। कोरोना की तरह पीबीएम अस्पताल में बेड्स कम पड़ गए हैं और पॉजिटिव के आंकड़े फिर से छिपाए जा रहे हैं। स्थिति ये है कि सरकारी डिस्पेंसरी में तो जांच की सुविधा ही नहीं है। फिलहाल सरकारी रिकार्ड के मुताबिक बीकानेर में 578 डेंगू मरीज है, जबकि हकीकत में आंकड़ा इससे कई गुना अधिक है।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में डेंगू की जांच हो रही है लेकिन इससे दस गुना ज्यादा जांच प्राइवेट लेब में हो रही है। इन लेब में एनएस वन जांच हो रही है, जिसमें पॉजिटिव आने पर हेल्थ डिपार्टमेंट नहीं मानता। ऐसे में रिकार्ड में डेंगू के पॉजिटिव कम है, जबकि हकीकत में कई गुना ज्यादा है। एक अनुमान के मुताबिक बीकानेर में हर रोज दो हजार से ज्यादा डेंगू पॉजिटिव आ रहे हैं। इनमें नब्बे फीसदी से ज्यादा का इलाज घर पर ही चल रहा है। इसके बाद भी पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन वार्ड पूरी तरह फुल हो चुके हैं। इन रोगियों को एमसीएच विंग में भी भर्ती किया गया है, इसके बाद भी बेड्स कम पड़ रहे हैं।
अब तक 11 मौत
बीकानेर में डेंगू से अब तक 11 की मौत हो चुकी है लेकिन सरकारी रिकार्ड में ये महज 3 बताई गई है। डेंगू मरीजों की मौत घर पर और प्राइवेट अस्पतालों में भी हुई लेकिन वो रिकार्ड पर नहीं है। डेंगू से मौत तो दूर उन्हें डेंगू मरीज ही नहीं माना गया।
अस्पताल में हंगामा
रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद अब अस्पताल में रोज हंगामा हो रहा है। कभी फ्लूड में गड़बड़ी की शिकायत हो रही है तो कभी सफाई व्यवस्था की। सीनियर डॉक्टर स्वयं लगातार वार्ड में पहुंच रहे हैं, इसके बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं आ रही
RELATED ARTICLES
18 December 2024 01:34 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com