03 October 2021 09:32 AM
प्रशासन शहरों के संग अभियान: प्रभारी सचिव ने वितरित किए पट्टे, जिला कलक्टर रहे मौजूद
बीकानेर। आमजन के लंबित कार्यों के निस्तारण तथा राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से महात्मा गाँधीजी की जयंती के अवसर पर शनिवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान प्रारम्भ हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के शासन सचिव और जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने नगर विकास न्यास द्वारा अंबेडकर भवन में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और विभिन्न शाखाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जाना। इस दौरान उन्होंने 13 लोगों को पट्टे वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन के कार्य प्राथमिकता से किए जाएं। शहरी क्षेत्र के शिविरों से सम्बंधित आठ विभागों के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ शिविरों में आएं और शिविर के दौरान प्राप्त शत-प्रतिशत आवेदनों का नियम सम्मत निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसमें किसी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिविर से जुड़े प्रत्येक कार्मिक इसकी गम्भीरता को समझें। शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार हो तथा इस दौरान सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को बताया जाए। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर शिविरों का समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा। वहीं जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारी भी इन शिविरों का नियमित निरीक्षण करेंगे। इसके मद्देनजर प्रत्येक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इन शिविरों में मौजूद रहें। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार की अपेक्षा के अनुरूप पूर्ण गम्भीरता बरतें। प्रतिदिन होने वाले कार्यों की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूपों में अपडेट की जाए। उन्होंने कहा कि अगले ढाई महीने अत्यंत महत्वपूर्ण हैं तथा सरकार की इस पर पूरी नजर है। इसे समझते हुए कार्य करें और शिविरों को सफल बनाने की दिशा में ‘टीम भावना’ के साथ कार्य किया जाए। नगर विकास न्यास के सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित ने शिविर के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त एएच गौरी आदि मौजूद रहे। शहरी क्षेत्र में आयोजित शिविर के दौरान पहले ही दिन शहरवासियों को राहत मिली। फड़ बाजार निवासी बबिता सक्सेना को विक्रय एनओसी शिविर के दौरान हाथोहाथ जारी की गई।
प्रशासन शहरों के संग अभियान: प्रभारी सचिव ने वितरित किए पट्टे, जिला कलक्टर रहे मौजूद
बीकानेर। आमजन के लंबित कार्यों के निस्तारण तथा राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से महात्मा गाँधीजी की जयंती के अवसर पर शनिवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान प्रारम्भ हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के शासन सचिव और जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने नगर विकास न्यास द्वारा अंबेडकर भवन में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और विभिन्न शाखाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जाना। इस दौरान उन्होंने 13 लोगों को पट्टे वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन के कार्य प्राथमिकता से किए जाएं। शहरी क्षेत्र के शिविरों से सम्बंधित आठ विभागों के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ शिविरों में आएं और शिविर के दौरान प्राप्त शत-प्रतिशत आवेदनों का नियम सम्मत निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसमें किसी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिविर से जुड़े प्रत्येक कार्मिक इसकी गम्भीरता को समझें। शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार हो तथा इस दौरान सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को बताया जाए। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर शिविरों का समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा। वहीं जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारी भी इन शिविरों का नियमित निरीक्षण करेंगे। इसके मद्देनजर प्रत्येक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इन शिविरों में मौजूद रहें। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार की अपेक्षा के अनुरूप पूर्ण गम्भीरता बरतें। प्रतिदिन होने वाले कार्यों की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूपों में अपडेट की जाए। उन्होंने कहा कि अगले ढाई महीने अत्यंत महत्वपूर्ण हैं तथा सरकार की इस पर पूरी नजर है। इसे समझते हुए कार्य करें और शिविरों को सफल बनाने की दिशा में ‘टीम भावना’ के साथ कार्य किया जाए। नगर विकास न्यास के सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित ने शिविर के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त एएच गौरी आदि मौजूद रहे। शहरी क्षेत्र में आयोजित शिविर के दौरान पहले ही दिन शहरवासियों को राहत मिली। फड़ बाजार निवासी बबिता सक्सेना को विक्रय एनओसी शिविर के दौरान हाथोहाथ जारी की गई।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
12 November 2021 09:55 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com