29 September 2023 06:34 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर के सुप्रसिद्ध लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास नो एंट्री में घूस ट्रक ने दो मकानों को टक्कर मार दी दोनों मकानों में दरार आ गई है जिसमें एक मकान गिरने की स्थिति में आ गया है जबकि दूसरे के आगे बनी चौकी टूट गई इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने ट्रक को रोक लिया और हंगामा शुरू कर दिया
घटना की जानकारी मिलने के बाद गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंच गई गंगाशहर से लक्ष्मी नाथ मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर बीकाजी की टेकरी के पास यह ट्रक मोहता सराय की ओर जाने की बजाय लक्ष्मीनाथ मंदिर की ओर चला गया जहां से बेक लेने के दौरान पीछे दो मकानों को टक्कर मार दी इससे बद्री प्रसाद माली के घर को ज्यादा नुकसान हुआ है टक्कर इतनी जोर से लगी कि मकान में पूर्ण दरारें आ गई घर के अंदर बैठे माली परिवार के सदस्य घबराकर बाहर आ गए पास ही स्थित जेठमल छंगानी के घर को भी नुकसान पहुंचा है उसके घर में भी काफी दरारें आने के साथ ही घर के आगे बनी चौकी पूरी तरह तहस-नहस हो गई घटना के बाद ट्रक को रोका ट्रक चालक को भी बिठा दिया फिर गंगाशहर पुलिस को सूचना की गई पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद लोगों को दूर किया और ट्रक को भी कब्जे में ले लिया फिलहाल ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है चालक से भी पूछता चल रही है गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी
इस हादसे को देखने के बाद पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं शहर के सारे नको के बीच से निकलकर नो एंट्री पार कर नो एंट्री जोन बीकानेर शहर की घनी आबादी क्षेत्र में यह कैसे घुसा और इसमें प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही होने का संदेह हो रहा है
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर के सुप्रसिद्ध लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास नो एंट्री में घूस ट्रक ने दो मकानों को टक्कर मार दी दोनों मकानों में दरार आ गई है जिसमें एक मकान गिरने की स्थिति में आ गया है जबकि दूसरे के आगे बनी चौकी टूट गई इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने ट्रक को रोक लिया और हंगामा शुरू कर दिया
घटना की जानकारी मिलने के बाद गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंच गई गंगाशहर से लक्ष्मी नाथ मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर बीकाजी की टेकरी के पास यह ट्रक मोहता सराय की ओर जाने की बजाय लक्ष्मीनाथ मंदिर की ओर चला गया जहां से बेक लेने के दौरान पीछे दो मकानों को टक्कर मार दी इससे बद्री प्रसाद माली के घर को ज्यादा नुकसान हुआ है टक्कर इतनी जोर से लगी कि मकान में पूर्ण दरारें आ गई घर के अंदर बैठे माली परिवार के सदस्य घबराकर बाहर आ गए पास ही स्थित जेठमल छंगानी के घर को भी नुकसान पहुंचा है उसके घर में भी काफी दरारें आने के साथ ही घर के आगे बनी चौकी पूरी तरह तहस-नहस हो गई घटना के बाद ट्रक को रोका ट्रक चालक को भी बिठा दिया फिर गंगाशहर पुलिस को सूचना की गई पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद लोगों को दूर किया और ट्रक को भी कब्जे में ले लिया फिलहाल ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है चालक से भी पूछता चल रही है गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी
इस हादसे को देखने के बाद पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं शहर के सारे नको के बीच से निकलकर नो एंट्री पार कर नो एंट्री जोन बीकानेर शहर की घनी आबादी क्षेत्र में यह कैसे घुसा और इसमें प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही होने का संदेह हो रहा है
RELATED ARTICLES
02 December 2021 12:55 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com