08 June 2022 04:45 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर , आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल को धमकी देने वाले युवक का पता चल गया है। बीकानेर के सुनील विश्नोई नामक युवक ने मलेशिया से मेघवाल को वाट्सएप के जरिये धमकी दी। जो अभी स्टडी वीजा पर बाहर रह रहा है। पुलिस इसका क्रिमिनल रिकार्ड खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि सुनील एस के मीना के नाम से सिम आपरेट कर रहा है। जिसके द्वारा ही उसने मंत्री को धमकी दी है। इसको लेकर जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज किया गया है। धमकी देने वाले ने स्वयं को सौपू गैंग का सदस्य बताया है, जो गैंगस्टर लॉरेंस का है। उसने मंत्री से वॉट्सऐप पर चैट की है, जिसमें परिवार के सदस्यों के फोटो भेजते हुए बताया गया है कि सुरक्षाकर्मी उनके साथ रहते हैं परिवार के साथ नहीं। इसी चैट को जांच का आधार बनाकर पुलिस की साइबर टीम काम कर रही है।
_पूरा परिवार राजनीति में
कैबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल का पूरा परिवार राजनीति में है। उनके पुत्र पूगल पंचायत समिति में प्रधान हैं, जबकि बेटी सरिता मेघवाल और पत्नी आशा देवी भी जिला परिषद् सदस्य है।मंगलवार शाम कैबिनेट मंत्री के पास इस कॉल आया था। इसमें 70 लाख रुपए नहीं देने पर परिवार को मारने की धमकी दी गई। इसके बाद से पुलिस की साइबर टीम एक्टिव है। उधर, आईजी ओम प्रकाश खुद इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं। बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर पुलिस को भी सक्रिय किया गया है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर , आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल को धमकी देने वाले युवक का पता चल गया है। बीकानेर के सुनील विश्नोई नामक युवक ने मलेशिया से मेघवाल को वाट्सएप के जरिये धमकी दी। जो अभी स्टडी वीजा पर बाहर रह रहा है। पुलिस इसका क्रिमिनल रिकार्ड खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि सुनील एस के मीना के नाम से सिम आपरेट कर रहा है। जिसके द्वारा ही उसने मंत्री को धमकी दी है। इसको लेकर जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज किया गया है। धमकी देने वाले ने स्वयं को सौपू गैंग का सदस्य बताया है, जो गैंगस्टर लॉरेंस का है। उसने मंत्री से वॉट्सऐप पर चैट की है, जिसमें परिवार के सदस्यों के फोटो भेजते हुए बताया गया है कि सुरक्षाकर्मी उनके साथ रहते हैं परिवार के साथ नहीं। इसी चैट को जांच का आधार बनाकर पुलिस की साइबर टीम काम कर रही है।
_पूरा परिवार राजनीति में
कैबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल का पूरा परिवार राजनीति में है। उनके पुत्र पूगल पंचायत समिति में प्रधान हैं, जबकि बेटी सरिता मेघवाल और पत्नी आशा देवी भी जिला परिषद् सदस्य है।मंगलवार शाम कैबिनेट मंत्री के पास इस कॉल आया था। इसमें 70 लाख रुपए नहीं देने पर परिवार को मारने की धमकी दी गई। इसके बाद से पुलिस की साइबर टीम एक्टिव है। उधर, आईजी ओम प्रकाश खुद इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं। बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर पुलिस को भी सक्रिय किया गया है।
RELATED ARTICLES
03 April 2022 05:54 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com