24 February 2023 12:11 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
गंगाशहर थाना क्षेत्र में स्थित मोहता सराय में एक रेस्टोरेंट के आगे युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इनमें एक युवक ने पीड़ित के घर पर फायरिंग भी की थी लेकिन तब उसने अपनी जान बचा ली। दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया, लेकिन एक बार फिर उस पर हमला कर दिया गया। पुलिस ने इसी मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
16 फरवरी की रात करीब आठ बजे निखिल पुरोहित पुत्र मदन मोहन पुरोहित ने ट्रोमा सेंटर में रिपोर्ट दी गई। एफआईआर में निखिल ने आरोप लगाया कि मैं परिवार के साथ छोटा राणीसर बास मे रहता हूं तथा दो तीन साल पहले मेरे घर पर किंग व्हाइस के नाम से कैफे था। कैफे के कारण अनिल भाटी से रंजिश हो गई। आरोप है कि दो साल पहले निखिल के घर पर अनिल भाटी ने फायरिंग कर दी थी, मगर फायरिंग का मुकदमा दर्ज नहीं कराया। पंचायती करके समझौता हो गया। 16 फरवरी को शाम 5 बजे पर निखिल घर से मोटर साईकिल से पिज्जा का आर्डर देने सलमान खान की दुकान के आगे गया। वहां पर एक ब्ल्यू रंग की गाड़ी बलेनो से एक व्यक्ति उतरा और मेरे पर फायर कर दिया। मैने मोटर साईकिल को दौडाया तो के. के. रेस्टोरेन्ट से सामने एक व्यक्ति ने लात मारकर मेरी मोटर साईकिल को गिरा दिया। आरोप है कि वहां पर अनिल भाटी निवासी राणीसर बास, गोपी तंवर, देव किशन निवासी राणीसर बास व अरुण उर्फ अन्ना माली तथा 2-3 अन्य लोग आ गए। इस बयान पर थानाधिकारी नवनीत ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इस मामले में अब अनिल भाटी पुत्र गिरधारीलाल माली उम्र 36 साल निवासी एमएस कॉलेज के पास, अरुण उर्फ अन्ना पुत्र अशोक कुमार माली उम्र 30 साल निवासी पुरानी गिन्नाणी भैरु जी मंदिर के सामने और ताराचन्द उर्फ मुन्ना पुत्र भागीरथ माली उम्र 26 साल निवासी पुरानी गिन्नाणी पुलिस लाईन को गिरफ्तार कर लिया है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
गंगाशहर थाना क्षेत्र में स्थित मोहता सराय में एक रेस्टोरेंट के आगे युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इनमें एक युवक ने पीड़ित के घर पर फायरिंग भी की थी लेकिन तब उसने अपनी जान बचा ली। दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया, लेकिन एक बार फिर उस पर हमला कर दिया गया। पुलिस ने इसी मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
16 फरवरी की रात करीब आठ बजे निखिल पुरोहित पुत्र मदन मोहन पुरोहित ने ट्रोमा सेंटर में रिपोर्ट दी गई। एफआईआर में निखिल ने आरोप लगाया कि मैं परिवार के साथ छोटा राणीसर बास मे रहता हूं तथा दो तीन साल पहले मेरे घर पर किंग व्हाइस के नाम से कैफे था। कैफे के कारण अनिल भाटी से रंजिश हो गई। आरोप है कि दो साल पहले निखिल के घर पर अनिल भाटी ने फायरिंग कर दी थी, मगर फायरिंग का मुकदमा दर्ज नहीं कराया। पंचायती करके समझौता हो गया। 16 फरवरी को शाम 5 बजे पर निखिल घर से मोटर साईकिल से पिज्जा का आर्डर देने सलमान खान की दुकान के आगे गया। वहां पर एक ब्ल्यू रंग की गाड़ी बलेनो से एक व्यक्ति उतरा और मेरे पर फायर कर दिया। मैने मोटर साईकिल को दौडाया तो के. के. रेस्टोरेन्ट से सामने एक व्यक्ति ने लात मारकर मेरी मोटर साईकिल को गिरा दिया। आरोप है कि वहां पर अनिल भाटी निवासी राणीसर बास, गोपी तंवर, देव किशन निवासी राणीसर बास व अरुण उर्फ अन्ना माली तथा 2-3 अन्य लोग आ गए। इस बयान पर थानाधिकारी नवनीत ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इस मामले में अब अनिल भाटी पुत्र गिरधारीलाल माली उम्र 36 साल निवासी एमएस कॉलेज के पास, अरुण उर्फ अन्ना पुत्र अशोक कुमार माली उम्र 30 साल निवासी पुरानी गिन्नाणी भैरु जी मंदिर के सामने और ताराचन्द उर्फ मुन्ना पुत्र भागीरथ माली उम्र 26 साल निवासी पुरानी गिन्नाणी पुलिस लाईन को गिरफ्तार कर लिया है।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
09 June 2021 11:31 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com