07 December 2022 02:36 PM

जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से पत्रकारों के लिये खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 25 दिसम्बर के बीच किया जा रहा है। अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 14 दिसम्बर को बैडमिन्टन प्रतियोगिता से होगा। इस दौरान क्रिकेट,बैडमिन्टन,कैरम,शतर ंज और दौड़ में खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। इसके लिये वरिष्ठ साथी श्याम मारू की संयोजन में एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें विक्रम जागरवाल,नीरज जोशी,विवेक आहुजा,मो अली,पवन भोजक,रवि पुगलिया,मुकुन्द व्यास व नारायण उपाध्याय को शामिल किया गया है। सभी प्रतियोगिताएं नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। इसके लिये कल ट्राई निकाली जाएगी। विजेता उपविजेता टीमों को ट्रांफी व व्यक्तिगत पुरस्कार के अलावा,मैन ऑफ द मैच,मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। टीमों के नाम वरिष्ठ पत्रकार साथियों के नाम से रखे जाएंगे।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से पत्रकारों के लिये खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 25 दिसम्बर के बीच किया जा रहा है। अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 14 दिसम्बर को बैडमिन्टन प्रतियोगिता से होगा। इस दौरान क्रिकेट,बैडमिन्टन,कैरम,शतर ंज और दौड़ में खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। इसके लिये वरिष्ठ साथी श्याम मारू की संयोजन में एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें विक्रम जागरवाल,नीरज जोशी,विवेक आहुजा,मो अली,पवन भोजक,रवि पुगलिया,मुकुन्द व्यास व नारायण उपाध्याय को शामिल किया गया है। सभी प्रतियोगिताएं नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। इसके लिये कल ट्राई निकाली जाएगी। विजेता उपविजेता टीमों को ट्रांफी व व्यक्तिगत पुरस्कार के अलावा,मैन ऑफ द मैच,मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। टीमों के नाम वरिष्ठ पत्रकार साथियों के नाम से रखे जाएंगे।
RELATED ARTICLES
08 February 2022 03:12 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com