03 December 2023 07:03 PM
आज चार राज्यों के चुनाव परिणाम करीब करीब सामने आ गए हैं जिसमें तीन में भाजपा और एक में कांग्रेस ने बाजी मारी है भाजपा ने राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की वही तेलगाना में कांग्रेस ने बाजी मार ली है बीते चुनाव में भाजपा को इन चारों राज्यों में से एक में भी जीत नहीं मिली थी हालंकी ज्योति राज्य सिंधिया के आने के बाद भाजपा ने मध्य प्रदेश में तख्ता पलट कर अपनी सरकार बनाई थी अब भाजपा ने तीनों ही राज्यों में प्रचंड जीत के साथ भगवा लहरा दिया है भाजपा ने राजस्थान की 199 में से 115 सीट जीत ली वहीं कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत दर्ज की है और 15 सीटों पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है
इसी प्रकार मध्य प्रदेश की 200 सीटों में से भाजपा 165 कांग्रेस 64 अन्य ने एक पर बाजी मारी
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में भाजपा को 56 और कांग्रेस को 34 सिट मिली है तेलगाना की 119 सीटों में से कांग्रेस ने 64 बी आर एस ने 39, बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे करीब-करीब साफ हो गए हैं नतीजा के बाद देश में कुल 28 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में से 16 में अब बीजेपी सरकार होगी इसमें 12 राज्यों में भाजपा अकेले अपने दम पर सत्ता में रहेगी
आज चार राज्यों के चुनाव परिणाम करीब करीब सामने आ गए हैं जिसमें तीन में भाजपा और एक में कांग्रेस ने बाजी मारी है भाजपा ने राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की वही तेलगाना में कांग्रेस ने बाजी मार ली है बीते चुनाव में भाजपा को इन चारों राज्यों में से एक में भी जीत नहीं मिली थी हालंकी ज्योति राज्य सिंधिया के आने के बाद भाजपा ने मध्य प्रदेश में तख्ता पलट कर अपनी सरकार बनाई थी अब भाजपा ने तीनों ही राज्यों में प्रचंड जीत के साथ भगवा लहरा दिया है भाजपा ने राजस्थान की 199 में से 115 सीट जीत ली वहीं कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत दर्ज की है और 15 सीटों पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है
इसी प्रकार मध्य प्रदेश की 200 सीटों में से भाजपा 165 कांग्रेस 64 अन्य ने एक पर बाजी मारी
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में भाजपा को 56 और कांग्रेस को 34 सिट मिली है तेलगाना की 119 सीटों में से कांग्रेस ने 64 बी आर एस ने 39, बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे करीब-करीब साफ हो गए हैं नतीजा के बाद देश में कुल 28 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में से 16 में अब बीजेपी सरकार होगी इसमें 12 राज्यों में भाजपा अकेले अपने दम पर सत्ता में रहेगी
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com