12 September 2022 02:46 PM
जोग संजोग टाइम्स,
राजस्थान में कल कई हिस्सों में बारिश के साथ ही तेज बिजली भी चमकी। उत्तरी राजस्थान में बीकानेर, गंगानगर के अलावा दक्षिण हिस्से में बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, जालोर समेत कई जिलों में बरसात हुई। मौसम केन्द्र जयपुर ने 15 सितम्बर तक राज्य में इसी तरह के मौसम रहने का अनुमान जताया है। वहीं, 14 और 15 सितम्बर को पूर्वी और दक्षिण हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश होने काअनुमान जताया है।पिछले 24 घंटे के दौरान नागौर, गंगानगर, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़, पाली, सवाई माधोपुर, सिरोही, बीकानेर, बाड़मेर में 2 इंच तक बरसात दर्ज हुई। वहीं, कई जिलों में देर शाम और रात आकाशीय बिजली की आवाज से लोग सहम गए। उदयपुर, बीकानेर,गंगानगर में देर शाम मौसम में बदलाव के बिजली चमकी। मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम अब डीप डिप्रेशन में बदल गया है और ये सिस्टम छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों के ऊपर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम असर पूर्वी राजस्थान के कोटा,उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में दिनांक 13 से 15 सितंबर देखने को मिलेगा, जिससे इन संभागों के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है।अब तक सामान्य से 34 फीसदी ज्यादा बरसात राजस्थान में अब तक मानसून की सामान्य से 34 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में जून से अब तक 549.8रूरू औसत बरसात हो चुकी है, जबकि इस समय तक सामान्यत: 410.1 एमएम बरसात होती है। हालांकि जिलेवार स्थिति देखे तो अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं और करौली में बारिश सामान्य से कम हुई है। सबसे ज्यादा बरसात 1205.8एमएम बरसात झालावाड़ जिले में हुई। इनके अलावा कोटा, प्रतापगढ़और सिरोही भी ऐसे जिले है जहां 1000एमएम से ज्यादा औसत बरसात हो चुकी है।
जोग संजोग टाइम्स,
राजस्थान में कल कई हिस्सों में बारिश के साथ ही तेज बिजली भी चमकी। उत्तरी राजस्थान में बीकानेर, गंगानगर के अलावा दक्षिण हिस्से में बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, जालोर समेत कई जिलों में बरसात हुई। मौसम केन्द्र जयपुर ने 15 सितम्बर तक राज्य में इसी तरह के मौसम रहने का अनुमान जताया है। वहीं, 14 और 15 सितम्बर को पूर्वी और दक्षिण हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश होने काअनुमान जताया है।पिछले 24 घंटे के दौरान नागौर, गंगानगर, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़, पाली, सवाई माधोपुर, सिरोही, बीकानेर, बाड़मेर में 2 इंच तक बरसात दर्ज हुई। वहीं, कई जिलों में देर शाम और रात आकाशीय बिजली की आवाज से लोग सहम गए। उदयपुर, बीकानेर,गंगानगर में देर शाम मौसम में बदलाव के बिजली चमकी। मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम अब डीप डिप्रेशन में बदल गया है और ये सिस्टम छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों के ऊपर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम असर पूर्वी राजस्थान के कोटा,उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में दिनांक 13 से 15 सितंबर देखने को मिलेगा, जिससे इन संभागों के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है।अब तक सामान्य से 34 फीसदी ज्यादा बरसात राजस्थान में अब तक मानसून की सामान्य से 34 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में जून से अब तक 549.8रूरू औसत बरसात हो चुकी है, जबकि इस समय तक सामान्यत: 410.1 एमएम बरसात होती है। हालांकि जिलेवार स्थिति देखे तो अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं और करौली में बारिश सामान्य से कम हुई है। सबसे ज्यादा बरसात 1205.8एमएम बरसात झालावाड़ जिले में हुई। इनके अलावा कोटा, प्रतापगढ़और सिरोही भी ऐसे जिले है जहां 1000एमएम से ज्यादा औसत बरसात हो चुकी है।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
26 February 2024 09:48 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com