03 October 2022 04:24 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
माेहता सराय क्षेत्र में कराेड़ाें रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालाें की शिकायत करने वालाें काे जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। पट्टेशुदा जमीन के मालिकाें की जमीनाें पर कब्जे किये जा रहे हैं। इसके बावजूद पीड़िताें की पुलिस मदद नहीं कर रही है। इस आशय की शिकायत शीतला गेट क्षेत्र में रहने वाले विमल आचार्य व बाबू भाई ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर की है। उन्हाेंने एसपी काे बताया कि माेहता सराय क्षेत्र में उनकी जमीन हैं। कुछ लाेग सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। उन्हाेंने संभागीय आयुक्त से इसकी शिकायत की ताे कब्जेधारियाें ने उन्हें जान से मारकर शव पेड़ पर लटाने की धमकियां दी। फाेन पर भी धमका रहे हैं। इस संबंध में सिटी काेटवाली क्षेत्र में FIR के लिए प्रार्थना पत्र पेश करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हाे रही है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
माेहता सराय क्षेत्र में कराेड़ाें रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालाें की शिकायत करने वालाें काे जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। पट्टेशुदा जमीन के मालिकाें की जमीनाें पर कब्जे किये जा रहे हैं। इसके बावजूद पीड़िताें की पुलिस मदद नहीं कर रही है। इस आशय की शिकायत शीतला गेट क्षेत्र में रहने वाले विमल आचार्य व बाबू भाई ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर की है। उन्हाेंने एसपी काे बताया कि माेहता सराय क्षेत्र में उनकी जमीन हैं। कुछ लाेग सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। उन्हाेंने संभागीय आयुक्त से इसकी शिकायत की ताे कब्जेधारियाें ने उन्हें जान से मारकर शव पेड़ पर लटाने की धमकियां दी। फाेन पर भी धमका रहे हैं। इस संबंध में सिटी काेटवाली क्षेत्र में FIR के लिए प्रार्थना पत्र पेश करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हाे रही है
RELATED ARTICLES
18 June 2022 03:47 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com