11 July 2022 10:18 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर। राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग पुष्करणा दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह आयोजित करेगी। जिसको लेकर एक बैठक आयोजित ब्रह्म बगेचा में राष्ट्रीय अध्यक्ष बी जी बिस्सा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तय किया गया कि 9 अगस्त को होने वाले इस आयोजन में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज का नाम रोशन करने वाले होनहारों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही खेलकूद राजकीय सेवा में चयनित होकर कार्यग्रहण करने वालों,75 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के समाज के गणमान्यों व दम्पतियों,समाज के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों व देश व विदेश स्तर पर समाज के नाम का परचम फहराने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिये 31 जुलाई तक नाम मांगे गये है। बैठक में सुभाष जोशी,वीरेन्द्र किराडू,विजय आचार्य,केशव प्रसाद बिस्सा,मनोज व्यास,दिनेश चूरा,मनमोहन पुरोहित उपस्थित रहे। इसके लिये इच्छुक अपने नाम 8560002753,9828434041,9468768535 के वाटसएप नंबर पर भेज सकते है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर। राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग पुष्करणा दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह आयोजित करेगी। जिसको लेकर एक बैठक आयोजित ब्रह्म बगेचा में राष्ट्रीय अध्यक्ष बी जी बिस्सा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तय किया गया कि 9 अगस्त को होने वाले इस आयोजन में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज का नाम रोशन करने वाले होनहारों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही खेलकूद राजकीय सेवा में चयनित होकर कार्यग्रहण करने वालों,75 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के समाज के गणमान्यों व दम्पतियों,समाज के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों व देश व विदेश स्तर पर समाज के नाम का परचम फहराने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिये 31 जुलाई तक नाम मांगे गये है। बैठक में सुभाष जोशी,वीरेन्द्र किराडू,विजय आचार्य,केशव प्रसाद बिस्सा,मनोज व्यास,दिनेश चूरा,मनमोहन पुरोहित उपस्थित रहे। इसके लिये इच्छुक अपने नाम 8560002753,9828434041,9468768535 के वाटसएप नंबर पर भेज सकते है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com