12 November 2021 10:26 AM
बीकानेर. भारत संचार निगम लिमिटेड की नई सेवा पी डी ओ (पब्लिक डेटा ऑफिस) की दूसरी इकाई का शुभारंभ राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक संदीप गोविल के कर कमलों से गुरुवार को देशनोक में किया गया । इस अवसर पर बीकानेर के महाप्रबंधक एन. राम , उपमहाप्रबन्धक ब्रिजेश कटारिया , उपमहाप्रबंधक वित्त रवि सोनी ,मंडल अभियंता इंदर सिंह ,वार्ड पार्षद गोपाल जी , पी डी ओ रिटेलर गोपालराम मेघवाल, उप मंडल अभियंता मार्केटिंग
मनोज चौहान , उप मंडल अभियंता विनोद स्वामी सहित बीएसएनएल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
मुख्य महाप्रबंधक गोविल ने राजस्थान में सबसे पहले रासीसर के बाद देशनोक में ये सेवा शुरू करने के लिए बीकानेर टीम व देशनोक ग्रामवासियों को बधाई दी । महाप्रबंधक बीकानेर ने बताया कि प्रधानमंत्री की पीएम वाणी योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में वाई फाई हॉटस्पॉट से हाई स्पीड डेटा की सुविधा से ग्रामीण इलाकों में संचार सेवा का विस्तार किया जाएगा जिसमें कोई भी उपभोक्ता साठ सत्तर मीटर के दायरे में सस्ती दरों पर रिचार्ज कूपन ख़रीद कर वाई फाई सुविधा का लाभ उठा सकता है ।
उप महाप्रबन्धक के अनुसार 9 रुपये से लेकर 69 रुपये तक के रिचार्ज कूपन पी डी ओ रिटेलर से खरीद कर कोई भी 50 एमबीपीएस तक की स्पीड से इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा सकता है ।
बीकानेर बीएसएनएल एसोसिएशन अगोटा ने मुख्य महाप्रबंधक महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व बीकानेर पधारने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया ।
बीकानेर. भारत संचार निगम लिमिटेड की नई सेवा पी डी ओ (पब्लिक डेटा ऑफिस) की दूसरी इकाई का शुभारंभ राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक संदीप गोविल के कर कमलों से गुरुवार को देशनोक में किया गया । इस अवसर पर बीकानेर के महाप्रबंधक एन. राम , उपमहाप्रबन्धक ब्रिजेश कटारिया , उपमहाप्रबंधक वित्त रवि सोनी ,मंडल अभियंता इंदर सिंह ,वार्ड पार्षद गोपाल जी , पी डी ओ रिटेलर गोपालराम मेघवाल, उप मंडल अभियंता मार्केटिंग
मनोज चौहान , उप मंडल अभियंता विनोद स्वामी सहित बीएसएनएल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
मुख्य महाप्रबंधक गोविल ने राजस्थान में सबसे पहले रासीसर के बाद देशनोक में ये सेवा शुरू करने के लिए बीकानेर टीम व देशनोक ग्रामवासियों को बधाई दी । महाप्रबंधक बीकानेर ने बताया कि प्रधानमंत्री की पीएम वाणी योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में वाई फाई हॉटस्पॉट से हाई स्पीड डेटा की सुविधा से ग्रामीण इलाकों में संचार सेवा का विस्तार किया जाएगा जिसमें कोई भी उपभोक्ता साठ सत्तर मीटर के दायरे में सस्ती दरों पर रिचार्ज कूपन ख़रीद कर वाई फाई सुविधा का लाभ उठा सकता है ।
उप महाप्रबन्धक के अनुसार 9 रुपये से लेकर 69 रुपये तक के रिचार्ज कूपन पी डी ओ रिटेलर से खरीद कर कोई भी 50 एमबीपीएस तक की स्पीड से इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा सकता है ।
बीकानेर बीएसएनएल एसोसिएशन अगोटा ने मुख्य महाप्रबंधक महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व बीकानेर पधारने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया ।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
04 April 2022 05:37 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com