14 September 2022 05:27 PM
जोग संजोग टाइम्स,
चूरू में एक प्रेमी युगल ने 6-7 साल तक चले लव अफेयर के बाद लव मैरिज कर ली। प्रेमी युगल के लव मैरिज करने की भनक परिजनों को लगी तो लड़की पक्ष के लोगों ने दोनों को गोली मारने की धमकी दे डाली। इसको लेकर बुधवार को प्रेमी युगल ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई।
सुजानगढ़ तहसील के गांव बाघसरा पूर्वी निवासी लालचंद (24) और खारिया कनीराम निवासी मनीषा (22) ने बताया कि दोनों करीब 6-7 साल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। मनीषा ने बताया कि उसने परिजनों को काफी बार बताया कि वह लालचंद से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है, लेकिन परिजन इसके लिए राजी नहीं हुए। जब वो लालचंद से ही शादी करने की जिद करती तो परिजन उसके साथ मारपीट करते थे। इस बीच 3 दिसंबर 2020 को दोनों ने घर से भागकर सुजानगढ़ कोर्ट में लव मैरिज कर ली और वहां से अपने-अपने घर चले गए। उन्होंने परिजनों को इस बारे में कुछ भी नहीं बताया।
मनीषा ने बताया कि जब उसके परिजन उसकी शादी के लिए रिश्ता देखने लगे तो उसने घरवालों को बताया कि उसने लालचंद से लव मैरिज कर ली है। उधर लालचंद के परिजन भी उसके लिए रिश्ता देखने लगे। लालचंद ने बताया कि 7 सितंबर को वह मनीषा को लेकर सीकर चला गया, जहां दोनों एक-दूसरे के साथ रहे। मनीषा के परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद वह सुरक्षा की गुहार लगाने एसपी के पास आए हैं। लालचंद ने बताया कि वह वेटरनरी कंपाउडर है, जबकि मनीषा ने बीएससी कर रखी है।
जोग संजोग टाइम्स,
चूरू में एक प्रेमी युगल ने 6-7 साल तक चले लव अफेयर के बाद लव मैरिज कर ली। प्रेमी युगल के लव मैरिज करने की भनक परिजनों को लगी तो लड़की पक्ष के लोगों ने दोनों को गोली मारने की धमकी दे डाली। इसको लेकर बुधवार को प्रेमी युगल ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई।
सुजानगढ़ तहसील के गांव बाघसरा पूर्वी निवासी लालचंद (24) और खारिया कनीराम निवासी मनीषा (22) ने बताया कि दोनों करीब 6-7 साल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। मनीषा ने बताया कि उसने परिजनों को काफी बार बताया कि वह लालचंद से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है, लेकिन परिजन इसके लिए राजी नहीं हुए। जब वो लालचंद से ही शादी करने की जिद करती तो परिजन उसके साथ मारपीट करते थे। इस बीच 3 दिसंबर 2020 को दोनों ने घर से भागकर सुजानगढ़ कोर्ट में लव मैरिज कर ली और वहां से अपने-अपने घर चले गए। उन्होंने परिजनों को इस बारे में कुछ भी नहीं बताया।
मनीषा ने बताया कि जब उसके परिजन उसकी शादी के लिए रिश्ता देखने लगे तो उसने घरवालों को बताया कि उसने लालचंद से लव मैरिज कर ली है। उधर लालचंद के परिजन भी उसके लिए रिश्ता देखने लगे। लालचंद ने बताया कि 7 सितंबर को वह मनीषा को लेकर सीकर चला गया, जहां दोनों एक-दूसरे के साथ रहे। मनीषा के परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद वह सुरक्षा की गुहार लगाने एसपी के पास आए हैं। लालचंद ने बताया कि वह वेटरनरी कंपाउडर है, जबकि मनीषा ने बीएससी कर रखी है।
RELATED ARTICLES
17 October 2023 02:00 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com