07 April 2022 03:21 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में व्यापारी मोमासर निवासी सुखराम पुत्र लुणाराम ने एक फर्म मालिक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जिसकी जांच एएसआई पूर्णमल कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि उसने मोमासर के किसानों से सरसों की उपज खरीदकर एकत्र की।डीडवाना से दो जने आये। जिन्होंने कहा कि के.बी.फूड एग्रो पार्क डीडवाना के नाम की फर्म को जिसका मोबाइल नंबर 7357610319 को उपज खरीद कर लेंगे। इस फर्म के मालिक ने संपर्क करके 6700 प्रति क्विंटल जीएसटी सहित सरसों खरीद की बात की। परिवादी ने 2 अप्रेल को आरजे 07 जीसी 2776 में 250.50 क्विंटल सरसो फर्म के पते प्लांट नंबर जे-145 रीको इंडस्ट्रियल एरिया डीडवाला जिसके जीएसटी नंबर…. है के मालिक को विक्रय कर दी।3 अप्रेल को भी इसी गाड़ी में फर्म मालिक को 248.90 क्विंटल सरसों ओर पहुंचा दी। फर्म मालिक ने शनिवार होने का कहकर पेमेंट सोमवार को करने की बात कही। कुल सरसों 499.65 क्विंटल जिसकी कीमत साढ़े 35 लाख से अधिक थी। 3 अप्रेल सोमवार को भुगतान नहीं हुआ तब परिवादी ने फर्म मालिक को फोन किया लेकिन फोन बंद था। इस पर परिवादी 5 अप्रेल को डीडवाना पहुंचा जहां गोदाम में 150 क्विंटल सरसों थी। मुनीम से जानकारी लेने पर उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद परिवाद थाने पहुंचाकर फर्म मालिक के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल शुरू की।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में व्यापारी मोमासर निवासी सुखराम पुत्र लुणाराम ने एक फर्म मालिक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जिसकी जांच एएसआई पूर्णमल कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि उसने मोमासर के किसानों से सरसों की उपज खरीदकर एकत्र की।डीडवाना से दो जने आये। जिन्होंने कहा कि के.बी.फूड एग्रो पार्क डीडवाना के नाम की फर्म को जिसका मोबाइल नंबर 7357610319 को उपज खरीद कर लेंगे। इस फर्म के मालिक ने संपर्क करके 6700 प्रति क्विंटल जीएसटी सहित सरसों खरीद की बात की। परिवादी ने 2 अप्रेल को आरजे 07 जीसी 2776 में 250.50 क्विंटल सरसो फर्म के पते प्लांट नंबर जे-145 रीको इंडस्ट्रियल एरिया डीडवाला जिसके जीएसटी नंबर…. है के मालिक को विक्रय कर दी।3 अप्रेल को भी इसी गाड़ी में फर्म मालिक को 248.90 क्विंटल सरसों ओर पहुंचा दी। फर्म मालिक ने शनिवार होने का कहकर पेमेंट सोमवार को करने की बात कही। कुल सरसों 499.65 क्विंटल जिसकी कीमत साढ़े 35 लाख से अधिक थी। 3 अप्रेल सोमवार को भुगतान नहीं हुआ तब परिवादी ने फर्म मालिक को फोन किया लेकिन फोन बंद था। इस पर परिवादी 5 अप्रेल को डीडवाना पहुंचा जहां गोदाम में 150 क्विंटल सरसों थी। मुनीम से जानकारी लेने पर उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद परिवाद थाने पहुंचाकर फर्म मालिक के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल शुरू की।
RELATED ARTICLES
19 November 2022 09:51 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com