06 February 2024 04:38 PM
शिक्षा मंत्री की नाराजगी बाद निदेशालय से 19 व्याख्याता और 20 से अधिक सेकंड ग्रेड शिक्षकों सहित 65 को फिर स्कूलों में पढ़ाने भेजना तय...
पदस्थापन : 900 से ज्यादा को 12 फरवरी तक हटाएंगे
जयपुर
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बीकानेर शिक्षा निदेशालय में 65 से अधिक शिक्षको के लंबे समय से बाबू का काम करने पर नाराजगी जताते हुए इनके पदस्थापन निरस्त करने के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन 65 लोगोंं में 19 व्याख्याता और 20 से अधिक सेकंड ग्रेड शिक्षक हैं। ये स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की बजाय निदेशालय में बाबू का काम कर रहे हैं।
सोमवार को सचिवालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि एक पद पर 5 साल से अधिक के पदस्थापित शिक्षकों को हटाकर उनके मूल नियुक्ति स्थान भेजा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा की आदेश के बाद काफी सारे पदस्थापन निरस्त हुए हैं, परंतु अभी भी 900 से ज्यादा बाकी हैं, इनको भी 12 फरवरी तक हटाया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव शिक्षा नवीन जैन, स्पेशल सेक्रेटरी चित्रा गुप्ता सहित अन्य अधिकारी माजूद थे।
शिक्षा मंत्री की नाराजगी बाद निदेशालय से 19 व्याख्याता और 20 से अधिक सेकंड ग्रेड शिक्षकों सहित 65 को फिर स्कूलों में पढ़ाने भेजना तय...
पदस्थापन : 900 से ज्यादा को 12 फरवरी तक हटाएंगे
जयपुर
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बीकानेर शिक्षा निदेशालय में 65 से अधिक शिक्षको के लंबे समय से बाबू का काम करने पर नाराजगी जताते हुए इनके पदस्थापन निरस्त करने के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन 65 लोगोंं में 19 व्याख्याता और 20 से अधिक सेकंड ग्रेड शिक्षक हैं। ये स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की बजाय निदेशालय में बाबू का काम कर रहे हैं।
सोमवार को सचिवालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि एक पद पर 5 साल से अधिक के पदस्थापित शिक्षकों को हटाकर उनके मूल नियुक्ति स्थान भेजा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा की आदेश के बाद काफी सारे पदस्थापन निरस्त हुए हैं, परंतु अभी भी 900 से ज्यादा बाकी हैं, इनको भी 12 फरवरी तक हटाया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव शिक्षा नवीन जैन, स्पेशल सेक्रेटरी चित्रा गुप्ता सहित अन्य अधिकारी माजूद थे।
RELATED ARTICLES
21 April 2022 12:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com