31 May 2022 10:18 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या की साजिश के तार राजस्थान से जुड़ रहे हैं । सिद्धू के मर्डर की प्लानिंग लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार ने 8 महीने पहले ही कर ली थी । कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस ने जयपुर जेल से ही मूसेवाला को पहली धमकी दी थी । दरअसल लॉरेंस , विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिदुखेड़ा और गोल्डी कॉलेज के दोस्त थे । मोहाली के सेक्टर 71 में 7 अगस्त 2021 को अकाली नेता विक्की मिड्दूखेड़ा की दो शूटर ने हत्या कर दी थी । इसके बाद से ही लॉरेंस और बरार अपने दोस्त की मौत का बदला लेने की प्लानिंग कर रहे थे । जयपुर जेल से सिंगर सिद्धू को दी थी मारने की धमकी लॉरेंस बिश्नोई के फेसबुक पेज से सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट जारी की गई । जिसमें लिखा था ... राम राम भाई सबको ... आज जो सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हुआ है , उसकी जिम्मेदारी मैं और मेरा भाई गोल्डी बरार लेता है । लोग हमें ... जो भी कहें लेकिन इसने हमारे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी । हमने अपने भाई का बदला ले लिया है ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या की साजिश के तार राजस्थान से जुड़ रहे हैं । सिद्धू के मर्डर की प्लानिंग लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार ने 8 महीने पहले ही कर ली थी । कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस ने जयपुर जेल से ही मूसेवाला को पहली धमकी दी थी । दरअसल लॉरेंस , विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिदुखेड़ा और गोल्डी कॉलेज के दोस्त थे । मोहाली के सेक्टर 71 में 7 अगस्त 2021 को अकाली नेता विक्की मिड्दूखेड़ा की दो शूटर ने हत्या कर दी थी । इसके बाद से ही लॉरेंस और बरार अपने दोस्त की मौत का बदला लेने की प्लानिंग कर रहे थे । जयपुर जेल से सिंगर सिद्धू को दी थी मारने की धमकी लॉरेंस बिश्नोई के फेसबुक पेज से सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट जारी की गई । जिसमें लिखा था ... राम राम भाई सबको ... आज जो सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हुआ है , उसकी जिम्मेदारी मैं और मेरा भाई गोल्डी बरार लेता है । लोग हमें ... जो भी कहें लेकिन इसने हमारे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी । हमने अपने भाई का बदला ले लिया है ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com