19 April 2022 12:10 PM
जोग संजोग टाइम्स,
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का सियासी विरोध उनकी पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ को इंग्लैंड में सहन करना पड़ रहा है। इंग्लैंड में जेमिमा की 88 साल की माँ के घर के आगे नवाज शरीफ के सैंकड़ों समर्थकों ने हंगामा किया और जेमिमा को धमकी दी कि वह और उनके बच्चे घर से बाहर नही निकले तो वे उनके बेडरूम में घुस जाएंगे। जेमिमा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर इंग्लैंड की पुलिस से मदद मांगी है।
प्रोटेस्ट करने वाले लोग इमरान खान के प्रधानमंत्री रहते हुए कथित रूप से किए गए करप्शन का विरोध कर रहे थे। जेमिमा गोल्डस्मिथ इंग्लैंड के बड़े बिजनसमैन सर जेम्स गोल्डस्मिथ की बेटी है। इमरान और जेमिमा के दो बेटे है। इमरान ने जेमिमा से तलाक के बाद दो और शादियां की है। जेमिमा का कहना है इमरान से बरसो पहले तलाक ले चुकी उनका इमरान खान की राजनीति से क्या नाता है और पाकिस्तानी मूल के लोग उनके घर के आगे क्यों धरना दे रहे है और उनके बेडरूम में घुसने तक की धमकी दे रहे है।
जोग संजोग टाइम्स,
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का सियासी विरोध उनकी पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ को इंग्लैंड में सहन करना पड़ रहा है। इंग्लैंड में जेमिमा की 88 साल की माँ के घर के आगे नवाज शरीफ के सैंकड़ों समर्थकों ने हंगामा किया और जेमिमा को धमकी दी कि वह और उनके बच्चे घर से बाहर नही निकले तो वे उनके बेडरूम में घुस जाएंगे। जेमिमा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर इंग्लैंड की पुलिस से मदद मांगी है।
प्रोटेस्ट करने वाले लोग इमरान खान के प्रधानमंत्री रहते हुए कथित रूप से किए गए करप्शन का विरोध कर रहे थे। जेमिमा गोल्डस्मिथ इंग्लैंड के बड़े बिजनसमैन सर जेम्स गोल्डस्मिथ की बेटी है। इमरान और जेमिमा के दो बेटे है। इमरान ने जेमिमा से तलाक के बाद दो और शादियां की है। जेमिमा का कहना है इमरान से बरसो पहले तलाक ले चुकी उनका इमरान खान की राजनीति से क्या नाता है और पाकिस्तानी मूल के लोग उनके घर के आगे क्यों धरना दे रहे है और उनके बेडरूम में घुसने तक की धमकी दे रहे है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com