26 April 2022 06:19 PM
जोग संजोग टाइम्स,
नागौर के सदर थाना इलाके में मंगलवार सुबह खेत में पेड़ पर एक ही रस्सी के दो छोर से बनाए फंदे से 27 साल के युवक के साथ 16 साल की नाबालिग का शव लटका मिला। दोनों की कमर भी एक ही कपड़े से बनाए रस्से द्वारा आपस में बंधी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद दोनों शवों को फंदे से नीचे उतरवाया। इसके बाद परिजनों को सुचना देकर पोस्टमार्टम के लिए शव JLN हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए है। पुलिस को मौके से एक बाइक मिली हैं, जो मृतक के भाई की बताई जा रही है। प्राइमरी तौर पुलिस इसे लव एंगल में सुसाइड मान कर चल रही है। युवक और नाबालिग दोनों एक ही समाज के थे और एक ही मोहल्ले में रह रहे थे। सदर SHO त्रिलोक वर्मा ने बताया कि सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली की गुड़ला गांव के पास भड़ाना रोड खेत में पेड़ पर युवक-युवती के शव लटके हुए हैं। पुलिस को मौके से एक बाइक भी खड़ी मिली। इसके नंबरों से पुलिस ने युवक का पता लगाया। वहीं युवती की शिनाख्त ग्रामीणों ने ही कर दी थी। 16 साल की नाबालिग और गणेश पुत्र देव किशन खटीक (27 ) नागौर शहर में नक्काश गेट स्थित खटीकों के मोहल्ले के रहने वाले थे। दोनों रात भर से अपने घर से गायब थे। नाबालिग लड़की को परिजन ढूंढ रहे थे। वो यहां अपने ननिहाल में रह रही थी।
जोग संजोग टाइम्स,
नागौर के सदर थाना इलाके में मंगलवार सुबह खेत में पेड़ पर एक ही रस्सी के दो छोर से बनाए फंदे से 27 साल के युवक के साथ 16 साल की नाबालिग का शव लटका मिला। दोनों की कमर भी एक ही कपड़े से बनाए रस्से द्वारा आपस में बंधी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद दोनों शवों को फंदे से नीचे उतरवाया। इसके बाद परिजनों को सुचना देकर पोस्टमार्टम के लिए शव JLN हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए है। पुलिस को मौके से एक बाइक मिली हैं, जो मृतक के भाई की बताई जा रही है। प्राइमरी तौर पुलिस इसे लव एंगल में सुसाइड मान कर चल रही है। युवक और नाबालिग दोनों एक ही समाज के थे और एक ही मोहल्ले में रह रहे थे। सदर SHO त्रिलोक वर्मा ने बताया कि सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली की गुड़ला गांव के पास भड़ाना रोड खेत में पेड़ पर युवक-युवती के शव लटके हुए हैं। पुलिस को मौके से एक बाइक भी खड़ी मिली। इसके नंबरों से पुलिस ने युवक का पता लगाया। वहीं युवती की शिनाख्त ग्रामीणों ने ही कर दी थी। 16 साल की नाबालिग और गणेश पुत्र देव किशन खटीक (27 ) नागौर शहर में नक्काश गेट स्थित खटीकों के मोहल्ले के रहने वाले थे। दोनों रात भर से अपने घर से गायब थे। नाबालिग लड़की को परिजन ढूंढ रहे थे। वो यहां अपने ननिहाल में रह रही थी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com