21 March 2023 06:07 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
आईजी ऑफिस को अभय कमांड सेंटर से कनेक्ट कर दिया गया है। अब आईजी अपने कक्ष में बैठकर चारों जिलों की एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे। अभय कमांड सेंटर में पहले केवल बीकानेर जिले की तस्वीर ही नजर आती थी, लेकिन अब इसे चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर से भी कनेक्ट कर दिया गया है। इन चारों जिलों पर एक साथ नजर रखी जा सकेगी। इसका कनेक्शन आईजी ऑफिस में भी दिया गया है। इससे पुलिसकर्मियों की एक्टिविटी का तो पता चलेगा ही साथ ही वारदात को भी लाइव देखा जा सकेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा कानून व्यवस्था को बनाए रखने में होगा।
आईजी खुद इसे मॉनिटर करेंगे। वारदात नजर आने पर वे सीधे एसपी से लेकर बीट कांस्टेबल तक से बात कर सकेंगे। यह सुविधा फिलहाल आईजी ऑफिस को ही मिल पाई है। एसपी के पास यह सुविधा नहीं हैं। उन्हें मौकाए वारदात का सीन देखने या धरना, प्रदर्शन देखने के लिए सेंटर पर ही जाना होगा।
अब चारों जिलों पर नजर रखना आसान हो गया है। एक ही बटन से चारों जिलों की तस्वीर स्क्रीन पर आ जाएगी। इसमें बीट कांस्टेबल के नंबर भी शो होंगे। - ओम प्रकाश, आईजी, बीकानेर रेंज
जिलेवार कैमरों की संख्या....
भारत माला रोड पर भी लगेंगे कैमरे : बॉर्डर एरिया में निर्मित भारत माला रोड पर भी सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसपर वर्किंग शुरू कर दी गई है।
धर्म यात्रा की निगरानी होगी
चैत्र नवरात्रा पर 22 मार्च को शहर में धर्म यात्रा निकाली जाएगी। शहर के विभिन्न मार्गों से निकलने वाली यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहरभर में अभय कमांड सेंटर के कैमरों से इसकी निगरानी होगी। यात्रा में प्रत्येक व्यक्ति कैमरे की जद में रहेगा। इसकी लाइव तस्वीर जनता भी देख सकेगी। इसके लिए केईएम रोड और कलेक्ट्रेट परिसर में बिग स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
आईजी ऑफिस को अभय कमांड सेंटर से कनेक्ट कर दिया गया है। अब आईजी अपने कक्ष में बैठकर चारों जिलों की एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे। अभय कमांड सेंटर में पहले केवल बीकानेर जिले की तस्वीर ही नजर आती थी, लेकिन अब इसे चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर से भी कनेक्ट कर दिया गया है। इन चारों जिलों पर एक साथ नजर रखी जा सकेगी। इसका कनेक्शन आईजी ऑफिस में भी दिया गया है। इससे पुलिसकर्मियों की एक्टिविटी का तो पता चलेगा ही साथ ही वारदात को भी लाइव देखा जा सकेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा कानून व्यवस्था को बनाए रखने में होगा।
आईजी खुद इसे मॉनिटर करेंगे। वारदात नजर आने पर वे सीधे एसपी से लेकर बीट कांस्टेबल तक से बात कर सकेंगे। यह सुविधा फिलहाल आईजी ऑफिस को ही मिल पाई है। एसपी के पास यह सुविधा नहीं हैं। उन्हें मौकाए वारदात का सीन देखने या धरना, प्रदर्शन देखने के लिए सेंटर पर ही जाना होगा।
अब चारों जिलों पर नजर रखना आसान हो गया है। एक ही बटन से चारों जिलों की तस्वीर स्क्रीन पर आ जाएगी। इसमें बीट कांस्टेबल के नंबर भी शो होंगे। - ओम प्रकाश, आईजी, बीकानेर रेंज
जिलेवार कैमरों की संख्या....
भारत माला रोड पर भी लगेंगे कैमरे : बॉर्डर एरिया में निर्मित भारत माला रोड पर भी सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसपर वर्किंग शुरू कर दी गई है।
धर्म यात्रा की निगरानी होगी
चैत्र नवरात्रा पर 22 मार्च को शहर में धर्म यात्रा निकाली जाएगी। शहर के विभिन्न मार्गों से निकलने वाली यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहरभर में अभय कमांड सेंटर के कैमरों से इसकी निगरानी होगी। यात्रा में प्रत्येक व्यक्ति कैमरे की जद में रहेगा। इसकी लाइव तस्वीर जनता भी देख सकेगी। इसके लिए केईएम रोड और कलेक्ट्रेट परिसर में बिग स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com