26 April 2022 11:07 AM
जोग संजोग्म टाइम्स,
घटना भोपाल से सामने आई है जहां पर दुकानदार को बिना पूछे समोसे मैं हाथ डालना महंगा पड़ गया और जान से हाथ धोना पड़ा जानकारी के अनुसार घटना भोपाल के शंकर नगर से है जहां पर एक युवक द्वारा समोसे के हाथ लगाने पर दुकानदार और उसके बेटे द्वारा युवक के साथ हाथापाई हुई हाथापाई में डंडा युवक के सिर पर लग गया जिसके बाद युवक की जान चली गई।, दरअसल विनोद अहिरवार नामक युवक अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर नशे में धुत मोहल्ले की चाय की दुकान में पहुंचा और बिना पूछे समोसे की ट्रे से समोसा उठा लिया। इस पर दुकानदार ने मना किया तो दोनों पक्षों में खूब बहस बाजी हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया और इसी हाथापाई के दौरान डंडे का वार युवक के सर पर लग गया जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया जिसके बाद उसे डॉक्टरों के पास ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पूरे मामले में युवक की मां ने देर रात शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हरि सिंह व सीताराम अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं पुलिस ने बताया कि दोनों में आपस में कोई दुश्मनी नहीं थी फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
जोग संजोग्म टाइम्स,
घटना भोपाल से सामने आई है जहां पर दुकानदार को बिना पूछे समोसे मैं हाथ डालना महंगा पड़ गया और जान से हाथ धोना पड़ा जानकारी के अनुसार घटना भोपाल के शंकर नगर से है जहां पर एक युवक द्वारा समोसे के हाथ लगाने पर दुकानदार और उसके बेटे द्वारा युवक के साथ हाथापाई हुई हाथापाई में डंडा युवक के सिर पर लग गया जिसके बाद युवक की जान चली गई।, दरअसल विनोद अहिरवार नामक युवक अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर नशे में धुत मोहल्ले की चाय की दुकान में पहुंचा और बिना पूछे समोसे की ट्रे से समोसा उठा लिया। इस पर दुकानदार ने मना किया तो दोनों पक्षों में खूब बहस बाजी हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया और इसी हाथापाई के दौरान डंडे का वार युवक के सर पर लग गया जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया जिसके बाद उसे डॉक्टरों के पास ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पूरे मामले में युवक की मां ने देर रात शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हरि सिंह व सीताराम अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं पुलिस ने बताया कि दोनों में आपस में कोई दुश्मनी नहीं थी फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
RELATED ARTICLES
01 July 2022 06:38 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com