08 June 2023 05:07 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर , महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 26 का शिविर गंगाशहर स्थित रामा भवन, चोपड़ा बाड़ी बद्री भैरव मंदिर में, वार्ड 27 का शिविर हनुमंत स्कूल गंगाशहर, वार्ड 50 का शिविर अधिशासी अभियंता कार्यालय, जिला उपखंड द्वितीय, जलदाय विभाग, रानी बाजार तथा वार्ड 51 का शिविर नगर विकास न्यास कार्यालय में आयोजित होंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक नियमित रूप से आयोजित हो रहे हैं।
इसी श्रृंखला में नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड 29 का शिविर ओसवाल पंचायत भवन आडसर बास, खाजूवाला के वार्ड 17 का शिविर नगरपालिका में, देशनोक के वार्ड 17 का शिविर विश्वकर्मा भवन में तथा नोखा के वार्ड नं. 29 का शिविर राजपुरोहित भवन पट्टी पेड़ा रोड़ एवं वार्ड 30 का शिविर राजकीय गट्टाणी स्कूल में आयोजित होगा।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के उदरामसर एवं जामसर, लूणकरणसर के मनाफरसर एवं बामनवाली, श्रीडूंगरगढ़ के आडसर एवं बींझासर, नोखा के सोवा, उदासर एवं थावरिया, बज्जू के नगरासर, पूगल के रामड़ा, छत्तरगढ़ के 8 एडब्ल्यूएम आवा में तथा खाजूवाला के दंतोर में शिविर आयोजित होंगे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर , महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 26 का शिविर गंगाशहर स्थित रामा भवन, चोपड़ा बाड़ी बद्री भैरव मंदिर में, वार्ड 27 का शिविर हनुमंत स्कूल गंगाशहर, वार्ड 50 का शिविर अधिशासी अभियंता कार्यालय, जिला उपखंड द्वितीय, जलदाय विभाग, रानी बाजार तथा वार्ड 51 का शिविर नगर विकास न्यास कार्यालय में आयोजित होंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक नियमित रूप से आयोजित हो रहे हैं।
इसी श्रृंखला में नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड 29 का शिविर ओसवाल पंचायत भवन आडसर बास, खाजूवाला के वार्ड 17 का शिविर नगरपालिका में, देशनोक के वार्ड 17 का शिविर विश्वकर्मा भवन में तथा नोखा के वार्ड नं. 29 का शिविर राजपुरोहित भवन पट्टी पेड़ा रोड़ एवं वार्ड 30 का शिविर राजकीय गट्टाणी स्कूल में आयोजित होगा।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के उदरामसर एवं जामसर, लूणकरणसर के मनाफरसर एवं बामनवाली, श्रीडूंगरगढ़ के आडसर एवं बींझासर, नोखा के सोवा, उदासर एवं थावरिया, बज्जू के नगरासर, पूगल के रामड़ा, छत्तरगढ़ के 8 एडब्ल्यूएम आवा में तथा खाजूवाला के दंतोर में शिविर आयोजित होंगे।
RELATED ARTICLES
26 September 2022 02:44 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com