25 April 2022 02:24 PM
जोग संजोग टाइम्स,
प्रदेश में भृष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई इन दिनों जोरो पर है जंहा हाल ही में अलवर कलेक्टर को मासिक बंधी में रिश्वत लेते दबोचा था,इस कार्रवाई के ठीक दो दिन बाद एसीबी ने श्रीगंगानगर जिले में एक ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक रिश्वतखोर बाबू को चार सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है । ट्रेप की यह कार्रवाई श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर की एडीजे कोर्ट परिसर में एसीबी एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में डीवाईएसपी वेदप्रकाश लखोटिया मय टीम ने की है।एसीबी डीवाईएसपी वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि इसी कोर्ट के ओथ कमिश्नर व साक्ष्य अभिलेखक एडवोकेट रोशन ने फौजदारी बाबू हेमंत कुमार के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी। एसीबी की टीम ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाया। सत्यापन में रिश्वत मांगना पाया गया। इस पर आरोपी को रंगे हाथों दबोचने के लिए जाल बिछाया गया। आज आरोपी हेमंत कुमार ने जैसे ही चार सौ रूपए बतौर रिश्वत लिए, एसीबी ने उसे धर दबोचा। बता दें कि एडवोकेट ने आरोप लगाया था कि बाबू हेमंत कुमार साक्ष्य अभिलेखन कार्य के बदले प्राप्त मानदेय से कमीशन मांगता है। कमीशन ना देने पर कार्य आंवटन ना करने की धमकी देता है। आरोपी खर्चा पानी भी मांगता है। वंही एसीबी की इस कार्रवाई की भनक लगने के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया, मौके पर अधिवक्ताओं की भीड़ लग गई। ट्रेप की यह कार्रवाई पूरी तैयारी के साथ की गई।
जोग संजोग टाइम्स,
प्रदेश में भृष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई इन दिनों जोरो पर है जंहा हाल ही में अलवर कलेक्टर को मासिक बंधी में रिश्वत लेते दबोचा था,इस कार्रवाई के ठीक दो दिन बाद एसीबी ने श्रीगंगानगर जिले में एक ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक रिश्वतखोर बाबू को चार सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है । ट्रेप की यह कार्रवाई श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर की एडीजे कोर्ट परिसर में एसीबी एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में डीवाईएसपी वेदप्रकाश लखोटिया मय टीम ने की है।एसीबी डीवाईएसपी वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि इसी कोर्ट के ओथ कमिश्नर व साक्ष्य अभिलेखक एडवोकेट रोशन ने फौजदारी बाबू हेमंत कुमार के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी। एसीबी की टीम ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाया। सत्यापन में रिश्वत मांगना पाया गया। इस पर आरोपी को रंगे हाथों दबोचने के लिए जाल बिछाया गया। आज आरोपी हेमंत कुमार ने जैसे ही चार सौ रूपए बतौर रिश्वत लिए, एसीबी ने उसे धर दबोचा। बता दें कि एडवोकेट ने आरोप लगाया था कि बाबू हेमंत कुमार साक्ष्य अभिलेखन कार्य के बदले प्राप्त मानदेय से कमीशन मांगता है। कमीशन ना देने पर कार्य आंवटन ना करने की धमकी देता है। आरोपी खर्चा पानी भी मांगता है। वंही एसीबी की इस कार्रवाई की भनक लगने के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया, मौके पर अधिवक्ताओं की भीड़ लग गई। ट्रेप की यह कार्रवाई पूरी तैयारी के साथ की गई।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com