27 February 2022 11:56 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार कोटा। ,(दिनेश शर्मा अधिकारी”)। कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण से एसडीआरएफ राजस्थान कन्ट्रोल रूम जयपुर को जरिये ईमेल/दूरभाष पर सूचना मिली कि पुलिस थाना खातौली जिला कोटा ग्रामीण के अन्तर्गत सांय तकरीबन 06:45 बजे कैथूदा की पुलिया के पास चम्बल नदी में मध्य प्रदेष निवासी एक 19 वर्षीय युवक डूब गया है। स्थानीय स्तर एवं सिविल डिफेंस की टीम द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी युवक का षव बरामद नहीं हुआ है, अतः आप एक रेस्क्यू टीम प्रातःकाल घटनास्थल पर भिजवाये। उक्त सूचना एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम जयपुर ने सेनानायक पंकज चैधरी से अनुमति प्राप्त कर “बी कम्पनी “कोटा प्रभारी प्लाटून कमाण्डर रामदयाल को प्रातः जल्दी एक रेस्क्यू टीम आपदा राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल कम्पनी प्रभारी ने हैड कानि0 अशोक कुमार के नेतृत्व में 10 जवानों की रेस्क्यू टीम को प्रातः 05:30 बजे आवश्यक राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया। टीम द्वारा 10:20 बजे घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया तथा टीम कमाण्डर ने एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट को बताया कि घटनास्थल पुलिस थाना खातौली के अन्तर्गत कैथूदा पुलिया के पास चम्बल नदी है। नदी की गहराई तकरीबन 40 फीट है तथा कुछ स्थानों पर गहराई 80 फीट तक भी है। घटनास्थल के आस-पास सैकडों की संख्या में मगरमच्छ है, अतः रेस्क्यू आपरेषन को बोट द्वारा ही अंजाम दिया जा सकता है। टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवानों ने सबसे पहले घटनास्थल के आस-पास मोटर बोट को तेज गति में चलाकर पानी को हिलाया ताकि नदी में मौजूद मगरमच्छ दूर चले जाये, उसके बाद बांस तथा बिलाई की सहायता से सर्च आपरेशन चलाया। दिनभर सर्च आपरेशन चलाने के बाद सांय सात बजे अन्धेरा होने के कारण स्थानीय प्रशासन के आदेशानुसार आपरेशन सुबह तक स्थगित कर दिया । रेस्क्यू टीम द्वारा दिनभर घटनास्थल कैथूदा की पुलिया से चम्बल नदी में 2 से 3 किलोमीटर तक मोटरबोट एवं बांस, बिलाई की सहायता से गहन सर्च आपरेशन चलाया गया काफी प्रयासों के बाद भी सफलता नहीं मिलने एवं अन्धेरा होने के कारण स्थानीय प्रशासन के आदेशानुसार सर्च आपरेशन सुबह तक स्थगित कर दिया गया। 26 फरवरी को रेस्क्यू टीम ने प्रातः सर्च आपरेशन पुनः शुरू किया तथा प्रातः 08:20 बजे रेस्क्यू टीम को अथक परिश्रम तथा तीन दिनों की कडी मेहनत के पश्चात सफलता मिली, चम्बल नदी में डूबे दिनेश पुत्र श्री मदनलाल सहरिया उम्र 19 वर्ष निवासी गांव डेगदा पुलिस थाना श्योपुर मध्य प्रदेश के शव को बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार कोटा। ,(दिनेश शर्मा अधिकारी”)। कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण से एसडीआरएफ राजस्थान कन्ट्रोल रूम जयपुर को जरिये ईमेल/दूरभाष पर सूचना मिली कि पुलिस थाना खातौली जिला कोटा ग्रामीण के अन्तर्गत सांय तकरीबन 06:45 बजे कैथूदा की पुलिया के पास चम्बल नदी में मध्य प्रदेष निवासी एक 19 वर्षीय युवक डूब गया है। स्थानीय स्तर एवं सिविल डिफेंस की टीम द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी युवक का षव बरामद नहीं हुआ है, अतः आप एक रेस्क्यू टीम प्रातःकाल घटनास्थल पर भिजवाये। उक्त सूचना एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम जयपुर ने सेनानायक पंकज चैधरी से अनुमति प्राप्त कर “बी कम्पनी “कोटा प्रभारी प्लाटून कमाण्डर रामदयाल को प्रातः जल्दी एक रेस्क्यू टीम आपदा राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल कम्पनी प्रभारी ने हैड कानि0 अशोक कुमार के नेतृत्व में 10 जवानों की रेस्क्यू टीम को प्रातः 05:30 बजे आवश्यक राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया। टीम द्वारा 10:20 बजे घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया तथा टीम कमाण्डर ने एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट को बताया कि घटनास्थल पुलिस थाना खातौली के अन्तर्गत कैथूदा पुलिया के पास चम्बल नदी है। नदी की गहराई तकरीबन 40 फीट है तथा कुछ स्थानों पर गहराई 80 फीट तक भी है। घटनास्थल के आस-पास सैकडों की संख्या में मगरमच्छ है, अतः रेस्क्यू आपरेषन को बोट द्वारा ही अंजाम दिया जा सकता है। टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवानों ने सबसे पहले घटनास्थल के आस-पास मोटर बोट को तेज गति में चलाकर पानी को हिलाया ताकि नदी में मौजूद मगरमच्छ दूर चले जाये, उसके बाद बांस तथा बिलाई की सहायता से सर्च आपरेशन चलाया। दिनभर सर्च आपरेशन चलाने के बाद सांय सात बजे अन्धेरा होने के कारण स्थानीय प्रशासन के आदेशानुसार आपरेशन सुबह तक स्थगित कर दिया । रेस्क्यू टीम द्वारा दिनभर घटनास्थल कैथूदा की पुलिया से चम्बल नदी में 2 से 3 किलोमीटर तक मोटरबोट एवं बांस, बिलाई की सहायता से गहन सर्च आपरेशन चलाया गया काफी प्रयासों के बाद भी सफलता नहीं मिलने एवं अन्धेरा होने के कारण स्थानीय प्रशासन के आदेशानुसार सर्च आपरेशन सुबह तक स्थगित कर दिया गया। 26 फरवरी को रेस्क्यू टीम ने प्रातः सर्च आपरेशन पुनः शुरू किया तथा प्रातः 08:20 बजे रेस्क्यू टीम को अथक परिश्रम तथा तीन दिनों की कडी मेहनत के पश्चात सफलता मिली, चम्बल नदी में डूबे दिनेश पुत्र श्री मदनलाल सहरिया उम्र 19 वर्ष निवासी गांव डेगदा पुलिस थाना श्योपुर मध्य प्रदेश के शव को बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com