19 February 2023 02:48 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर महाजन कस्बे से मोखमपुरा की तरफ करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर कार व एक यात्रियों से भरी बस के बीच टक्कर में कार चालक की मौत हो गई । महाजन थाना अधिकारी अनिल कुमार झाझडिया ने बताया कि शनिवार शाम को करीब साढ़े सात बजे महाजन से 4 किलोमीटर की दूरी पर कार व एक यात्रियों से भरी बस की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई । जिसमें कार चालक प्रेमाराम पुत्र फूसाराम निवासी बिसरासर पल्लू हनुमानगढ़ की मौत हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार कार चालक पल्लू से बीकानेर की तरफ जा रहा था और कार में एकमात्र सवार था। वही बस सेंगाल धोरा देशनोक से दर्शन कर गंगानगर जा रही थी। शाम को करीब 7:30 बजे दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। भारी मशक्कत के कार चालक हो कार से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया । जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना कर दी है । वही गनीमत रही कि बस में सवार दर्जनों सवारियों को खरोच भी नहीं आई। इससे पहले इसी महीने में बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में दाे बार सवारी बस दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर महाजन कस्बे से मोखमपुरा की तरफ करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर कार व एक यात्रियों से भरी बस के बीच टक्कर में कार चालक की मौत हो गई । महाजन थाना अधिकारी अनिल कुमार झाझडिया ने बताया कि शनिवार शाम को करीब साढ़े सात बजे महाजन से 4 किलोमीटर की दूरी पर कार व एक यात्रियों से भरी बस की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई । जिसमें कार चालक प्रेमाराम पुत्र फूसाराम निवासी बिसरासर पल्लू हनुमानगढ़ की मौत हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार कार चालक पल्लू से बीकानेर की तरफ जा रहा था और कार में एकमात्र सवार था। वही बस सेंगाल धोरा देशनोक से दर्शन कर गंगानगर जा रही थी। शाम को करीब 7:30 बजे दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। भारी मशक्कत के कार चालक हो कार से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया । जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना कर दी है । वही गनीमत रही कि बस में सवार दर्जनों सवारियों को खरोच भी नहीं आई। इससे पहले इसी महीने में बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में दाे बार सवारी बस दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com