21 December 2022 02:44 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
विटंर वैकेशन पर यात्रियाें की सहुलियत के लिए उत्तर पश्चिमी रेलवे ने बीकानेर-मुंबई के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन नंबर 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल 24 दिसंबर से 28 जनवरी तक शनिवार को बीकानेर से दोपहर 1:07 बजे रवाना होकर रविवार अपरान्ह 3:50 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04712 बांद्रा टर्मिनल - बीकानेर वीकली स्पेशल रविवार रात 7:25 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होकर सोमवार शाम 5:40 बजे रवाना हाेकर मंगलवार रात 12:05 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन बीकानेर से रात 8.00 बजे जयपुर व रात 12.05 बजे कोटा पहुुंचेगी।
यहां से बजे नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत व बोरीवली होती हुए रविवार दोपहर 3.50 बजे बान्द्रा टर्मिनल पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से प्रत्येक रविवार को शाम 7.25 बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार सुबह 9:30 बजे कोटा तथा दोपहर 3:20 बजे जयपुर पहुचेंगी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
विटंर वैकेशन पर यात्रियाें की सहुलियत के लिए उत्तर पश्चिमी रेलवे ने बीकानेर-मुंबई के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन नंबर 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल 24 दिसंबर से 28 जनवरी तक शनिवार को बीकानेर से दोपहर 1:07 बजे रवाना होकर रविवार अपरान्ह 3:50 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04712 बांद्रा टर्मिनल - बीकानेर वीकली स्पेशल रविवार रात 7:25 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होकर सोमवार शाम 5:40 बजे रवाना हाेकर मंगलवार रात 12:05 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन बीकानेर से रात 8.00 बजे जयपुर व रात 12.05 बजे कोटा पहुुंचेगी।
यहां से बजे नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत व बोरीवली होती हुए रविवार दोपहर 3.50 बजे बान्द्रा टर्मिनल पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से प्रत्येक रविवार को शाम 7.25 बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार सुबह 9:30 बजे कोटा तथा दोपहर 3:20 बजे जयपुर पहुचेंगी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com