22 March 2022 12:08 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सोमवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब दे रहे थे इस दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश के लिए कई घोषणाएं की थीं जिसमें से निम्न प्रकार है बीकानेर में मेडिकल कॉलेज - एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टीकी सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने की दृष्टि सेमशीनें स्थापित की जाएगी 2. नगटासर (बज्जू)-बीकानेर को उप स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र3. गोसाईसर (डूंगरगढ़)-बीकानेट में नवीन प्राथमिकस्वास्थ्य केन्द्र 4. श्रीकोलायत-बीकानेर में नवीनप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 5. गहलोत ने कहा की मेरे पिछलेकार्यकाल के वर्ष 2010 में पीबीएम अस्पताल-बीकानेर मेंभामाशाह के सहयोग से हल्दीटाम मूलचन्दCardiovascular sciencescentre बनाया गया था।अब मैं इसको जनसहयोग के माध्यम से CardiovascularCentre of Excellence के रुप में क्रमोन्नत किए जानेकी घोषणा करता हूँ। 6. बीकानेर संभाग में कत्तिन वबुनकटों को प्रशिक्षित करने के लिए Training Centres मेशुरु किये जायेंगे। 7. नोखा-बीकानेर में सीवरेज व अन्य-कार्य करवाये जायेंगे। 8. श्रीडूंगरगढ़-बीकानेट में सीवरेजव ड्रेनेज के कार्य हेतु डीपीआर बनायी जायेगी। 9.बरसलपुर ब्रांच के समानान्तर सड़क (48 किलोमीटर)-बीकानेट लागत 24 करोड़ रुपये 10. बीकानेर शहर केकोटगेट एवं सांखला गेट फाटक की समस्या के समाधानहेतु डीपीआर बनायी जायेगी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सोमवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब दे रहे थे इस दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश के लिए कई घोषणाएं की थीं जिसमें से निम्न प्रकार है बीकानेर में मेडिकल कॉलेज - एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टीकी सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने की दृष्टि सेमशीनें स्थापित की जाएगी 2. नगटासर (बज्जू)-बीकानेर को उप स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र3. गोसाईसर (डूंगरगढ़)-बीकानेट में नवीन प्राथमिकस्वास्थ्य केन्द्र 4. श्रीकोलायत-बीकानेर में नवीनप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 5. गहलोत ने कहा की मेरे पिछलेकार्यकाल के वर्ष 2010 में पीबीएम अस्पताल-बीकानेर मेंभामाशाह के सहयोग से हल्दीटाम मूलचन्दCardiovascular sciencescentre बनाया गया था।अब मैं इसको जनसहयोग के माध्यम से CardiovascularCentre of Excellence के रुप में क्रमोन्नत किए जानेकी घोषणा करता हूँ। 6. बीकानेर संभाग में कत्तिन वबुनकटों को प्रशिक्षित करने के लिए Training Centres मेशुरु किये जायेंगे। 7. नोखा-बीकानेर में सीवरेज व अन्य-कार्य करवाये जायेंगे। 8. श्रीडूंगरगढ़-बीकानेट में सीवरेजव ड्रेनेज के कार्य हेतु डीपीआर बनायी जायेगी। 9.बरसलपुर ब्रांच के समानान्तर सड़क (48 किलोमीटर)-बीकानेट लागत 24 करोड़ रुपये 10. बीकानेर शहर केकोटगेट एवं सांखला गेट फाटक की समस्या के समाधानहेतु डीपीआर बनायी जायेगी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com