02 October 2021 09:39 AM
बीकानेर। व्यास कॉलोनी स्थित एक ज्वैलरी शॉप में सोने और चांदी के आभूषण चोरी हो गई । घटना शुक्रवार तड़के की बताई जा रही है । गांव सागर के श्यामलाल सोनी ने पुलिस को बताया कि उसकी शिवबाड़ी रोड पर सरकारी स्कूल के पास ज्वैलरी शॉप है , जिसे गुरुवार को बंद करके वह घर गया था । सुबह सूचना मिली कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं । आकर देखा तो दुकान से दस जोड़ी चांदी की पॉयजेब , चांदी की अंगूठी , बिछुड़ी , चांदी की पायल के टुकड़े , 50 मोती सोने के , 15 ग्राम पुराना सोना व अन्य सामान गायब था । पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
बीकानेर। व्यास कॉलोनी स्थित एक ज्वैलरी शॉप में सोने और चांदी के आभूषण चोरी हो गई । घटना शुक्रवार तड़के की बताई जा रही है । गांव सागर के श्यामलाल सोनी ने पुलिस को बताया कि उसकी शिवबाड़ी रोड पर सरकारी स्कूल के पास ज्वैलरी शॉप है , जिसे गुरुवार को बंद करके वह घर गया था । सुबह सूचना मिली कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं । आकर देखा तो दुकान से दस जोड़ी चांदी की पॉयजेब , चांदी की अंगूठी , बिछुड़ी , चांदी की पायल के टुकड़े , 50 मोती सोने के , 15 ग्राम पुराना सोना व अन्य सामान गायब था । पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com