07 September 2023 05:14 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर, 7 सितम्बर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की कानासर वितरिका से बीकानेर शहर के पेयजल के लिए शोभासर जलाशय को पानी उपलब्ध कराया जाता है। पिछले एक माह से कानासर वितरिका से पानी चोरी होने के कारण शोभासर जलाशय में पर्याप्त पानी पहुंच नहीं पा रहा है। इसके मद्देनजर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को जल संसाधन विभाग के अभियंताओं से चर्चा की और कानासर वितरिका से पानी चोरी कर प्राप्त अवैध फसल को नष्ट करवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी की चोरी किसी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी l।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर, 7 सितम्बर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की कानासर वितरिका से बीकानेर शहर के पेयजल के लिए शोभासर जलाशय को पानी उपलब्ध कराया जाता है। पिछले एक माह से कानासर वितरिका से पानी चोरी होने के कारण शोभासर जलाशय में पर्याप्त पानी पहुंच नहीं पा रहा है। इसके मद्देनजर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को जल संसाधन विभाग के अभियंताओं से चर्चा की और कानासर वितरिका से पानी चोरी कर प्राप्त अवैध फसल को नष्ट करवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी की चोरी किसी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी l।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
09 June 2024 10:55 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com