13 May 2022 03:32 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर के देशनोक में गुरुवार आधी रात को एक युवक की पीट – पीट कर हत्या कर दी । कुछ लोग गाड़ी में सवार होकर आए और इस युवक की गाड़ी रोककर युवक से मारपीट की । मृतक की ही गाड़ी में शव डालकर बरसिंहसर की रोही में फेंक दिया । इस संबंध में देशनोक थाने में पांच से सात लोगों व अन्य खिलाफ मामला दर्ज कराया गया । पुलिस के अनुसार मृतक नारायण राम , जो चाखू का निवासी था । मृतक के शव का देशनोक सीएचसी में पोस्टमार्टम किया गया । आरोपियों की तलाश पुलिस दबिश दे रही है ।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर के देशनोक में गुरुवार आधी रात को एक युवक की पीट – पीट कर हत्या कर दी । कुछ लोग गाड़ी में सवार होकर आए और इस युवक की गाड़ी रोककर युवक से मारपीट की । मृतक की ही गाड़ी में शव डालकर बरसिंहसर की रोही में फेंक दिया । इस संबंध में देशनोक थाने में पांच से सात लोगों व अन्य खिलाफ मामला दर्ज कराया गया । पुलिस के अनुसार मृतक नारायण राम , जो चाखू का निवासी था । मृतक के शव का देशनोक सीएचसी में पोस्टमार्टम किया गया । आरोपियों की तलाश पुलिस दबिश दे रही है ।
RELATED ARTICLES
23 December 2023 04:44 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com