11 June 2021 09:20 AM
बीकानेर। बीकानेर के रामपुरा बस्ती फायरिंग प्रकरण में नयाशहर पुलिस के हाथ एक पर एक सफलता हाथ लग रही है जंहा अभी गुरुवार आधी रात को नयाशहर सीआई गोविंद सिंह चारण मय टीम ने एक गार्डन पर दबिश देकर फायरिंग कांड में हथियार सप्लाई देने वाले एक आरोपी को दबोचा है । सीआई गोविंद सिंह चारण ने बताया विगत 4 जून को रामपुरा बस्ती में हुए फायरिंग प्रकरण में मुख्य आरोपी मनीष खत्री को पिस्टल व कट्टा हथियार सप्लाई देने वाले आरोपी नत्थूसर बास निवासी निर्मल देवड़ा को नामजद किया गया । आरोपी की तलाश में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई लेकिन आरोपी इतना शातिर था कि पुलिस के हाथ नही लग रहा था । जिस पर नयाशहर सीआई गोविंद सिंह ने आरोपी को पकड़ने के लिए बड़ा जाल बिछाया तो इस दौरान आरोपी की लोकेशन गिन्नानी में पुख्ता हुई तो गुरुवार आधी रात को फौरन नयाशहर थानाधिकारी सीआई चारण खुद पुलिस जाब्ते के साथ गिन्नानी पहुंचे जंहा आसपास पता करने पर आरोपी के एग्जिट ठिकाने का पुलिस टीम को पता लगा । पुलिस टीम ने गिन्नानी स्थित कृष्णा मैरिज गार्डन पर दबिश देकर आरोपी निर्मल देवड़ा को दबोच लिया जिसे गिरफ्तार कर नयाशहर थाने ले जाया गया है । सीआई चारण ने बताया पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी कि उसे हथियार किससे और कंहा से मिले और इसकी बड़ी सप्लायर मछली का नाम क्या है । खबर लिखे जाने तक नयाशहर पुलिस की कार्यवाही जारी थी ।
यह है मामला…
विगत 4 जून को बीकानेर में रामपुरा बस्ती निवासी मनीष खत्री व बबलू की चक्की के पास के निवासी मोहम्म्द तौहिद ने बाइक पर सवार होकर जेल से छूटकर आये परिवादी भवानी सिंह पर फायरिंग कर जान लेवा हमला किया, लेकिन परिवादी भागकर घर मे घुस गया जिससे वह इस हमले में बच गया । जिस पर नयाशहर पुलिस ने फायरिंग के बाद दीपक अरोडा सहित छह लोगों को शांति भंग करने के आरोप में 151 के तहत गिरफ्तार किया था । कोर्ट ने दीपक अरोडा को जेल भेज दिया जबकि बाकी पांच आरोपियों को जमानत दे दी।
वंही फायरिंग के दोनों मुख्य आरोपियों मनीष खत्री व मोहम्मद तौहिद नयाशहर पुलिस की गिरफ्त में पहले से ही है ।
बीकानेर। बीकानेर के रामपुरा बस्ती फायरिंग प्रकरण में नयाशहर पुलिस के हाथ एक पर एक सफलता हाथ लग रही है जंहा अभी गुरुवार आधी रात को नयाशहर सीआई गोविंद सिंह चारण मय टीम ने एक गार्डन पर दबिश देकर फायरिंग कांड में हथियार सप्लाई देने वाले एक आरोपी को दबोचा है । सीआई गोविंद सिंह चारण ने बताया विगत 4 जून को रामपुरा बस्ती में हुए फायरिंग प्रकरण में मुख्य आरोपी मनीष खत्री को पिस्टल व कट्टा हथियार सप्लाई देने वाले आरोपी नत्थूसर बास निवासी निर्मल देवड़ा को नामजद किया गया । आरोपी की तलाश में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई लेकिन आरोपी इतना शातिर था कि पुलिस के हाथ नही लग रहा था । जिस पर नयाशहर सीआई गोविंद सिंह ने आरोपी को पकड़ने के लिए बड़ा जाल बिछाया तो इस दौरान आरोपी की लोकेशन गिन्नानी में पुख्ता हुई तो गुरुवार आधी रात को फौरन नयाशहर थानाधिकारी सीआई चारण खुद पुलिस जाब्ते के साथ गिन्नानी पहुंचे जंहा आसपास पता करने पर आरोपी के एग्जिट ठिकाने का पुलिस टीम को पता लगा । पुलिस टीम ने गिन्नानी स्थित कृष्णा मैरिज गार्डन पर दबिश देकर आरोपी निर्मल देवड़ा को दबोच लिया जिसे गिरफ्तार कर नयाशहर थाने ले जाया गया है । सीआई चारण ने बताया पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी कि उसे हथियार किससे और कंहा से मिले और इसकी बड़ी सप्लायर मछली का नाम क्या है । खबर लिखे जाने तक नयाशहर पुलिस की कार्यवाही जारी थी ।
यह है मामला…
विगत 4 जून को बीकानेर में रामपुरा बस्ती निवासी मनीष खत्री व बबलू की चक्की के पास के निवासी मोहम्म्द तौहिद ने बाइक पर सवार होकर जेल से छूटकर आये परिवादी भवानी सिंह पर फायरिंग कर जान लेवा हमला किया, लेकिन परिवादी भागकर घर मे घुस गया जिससे वह इस हमले में बच गया । जिस पर नयाशहर पुलिस ने फायरिंग के बाद दीपक अरोडा सहित छह लोगों को शांति भंग करने के आरोप में 151 के तहत गिरफ्तार किया था । कोर्ट ने दीपक अरोडा को जेल भेज दिया जबकि बाकी पांच आरोपियों को जमानत दे दी।
वंही फायरिंग के दोनों मुख्य आरोपियों मनीष खत्री व मोहम्मद तौहिद नयाशहर पुलिस की गिरफ्त में पहले से ही है ।
RELATED ARTICLES
26 February 2022 01:41 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com