11 February 2022 05:34 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के हरामी नाला क्रीक इलाके से 6 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। समुद्री सीमी के जरिए भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिशों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान इन 6 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें, गुरुवार को बीएसएफ ने गुजरात के कच्छ जिले के पास हरामी नाला क्रीक से मछली पकड़ने वाली 11 पाकिस्तानी नावों को जब्त किया था। इसके बाद से ही इन पर सवार लोगों की तलाश की जा रही थी।
बड़े स्तर पर तलाशी अभियान जारी
शंका है कि अभी भी कुछ घुसपैठिए क्रीक सीमा के पास छिपे हो सकते हैं, जिनकी तलाश में बड़े स्तर पर अभियान जारी है। इसके लिए ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है। बता दें, कल बीएसएफ ने समुद्री सीमा से 11 पाकिस्तान नावों को जब्त किया था। इसके बाद से ही नावों में सवार लोगों की तलाश की जा रही थी।
नाव छोड़कर भाग निकले थे घुसपैठिए
बीएसएफ ने मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौकाओं को कच्छ जिले के पास भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा से लगे हरामी नाला क्रीक इलाके से जब्त किया था। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, उन्हें गुरुवार को मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौकाओं और मछुआरों की घुसपैठ की सूचना मिली थी, जिसके बाद लगभग 300 वर्ग किलोमीटर में फैले क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान 11 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया गया था, जबकि बीएसफ की आहट सुनते ही घुसपैठिए नाव छोड़कर भाग निकले थे।
ड्रोन कैमरों की ली गई मदद
पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किए जाने के बाद बीएसएफ ने यह पता लगाने के लिए खाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया है कि क्या पड़ोसी देश से ऐसी और कोई नौका भारतीय जलक्षेत्र में दाखिल हुई है। बीएसएफ के गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जीएस के अनुसार, नियमित गश्त के दौरान क्षेत्र के परिदृश्य को देखने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली गई थी, जिससे हरामी नाला क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नौकाओं का पता चला। इसके बाद बीएसएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त कर लिया।
22 किमी का दलदली इलाक है हरामी नाला
'हरामी नाला' गुजरात के कच्छ इलाके में भारत और पाकिस्तान को बांटने वाला 22 किमी लंबा समुद्री रास्ता है। राजस्थान के बाडमेर जिले का कुछ हिस्सा भी यहां पर टच होता है। यहां दलदल और पानी बड़ी मात्रा में है। झींगा मछली और अन्य कीमती मछलियां यहां पाई जाती हैं। वैसे तो इनका शिकार वर्जित है, लेकिन कीमती होने के कारण यहां पर शिकार चलता रहता है। पानी का स्तर और वेग भी मौसम के अनुसार लगातार उपर नीचे होता रहता है। यह दलदली नाला करीब बीस से बाइस किलोमीटर लंबा है और पूरा क्षेत्र ऐसा ही है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के हरामी नाला क्रीक इलाके से 6 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। समुद्री सीमी के जरिए भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिशों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान इन 6 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें, गुरुवार को बीएसएफ ने गुजरात के कच्छ जिले के पास हरामी नाला क्रीक से मछली पकड़ने वाली 11 पाकिस्तानी नावों को जब्त किया था। इसके बाद से ही इन पर सवार लोगों की तलाश की जा रही थी।
बड़े स्तर पर तलाशी अभियान जारी
शंका है कि अभी भी कुछ घुसपैठिए क्रीक सीमा के पास छिपे हो सकते हैं, जिनकी तलाश में बड़े स्तर पर अभियान जारी है। इसके लिए ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है। बता दें, कल बीएसएफ ने समुद्री सीमा से 11 पाकिस्तान नावों को जब्त किया था। इसके बाद से ही नावों में सवार लोगों की तलाश की जा रही थी।
नाव छोड़कर भाग निकले थे घुसपैठिए
बीएसएफ ने मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौकाओं को कच्छ जिले के पास भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा से लगे हरामी नाला क्रीक इलाके से जब्त किया था। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, उन्हें गुरुवार को मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौकाओं और मछुआरों की घुसपैठ की सूचना मिली थी, जिसके बाद लगभग 300 वर्ग किलोमीटर में फैले क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान 11 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया गया था, जबकि बीएसफ की आहट सुनते ही घुसपैठिए नाव छोड़कर भाग निकले थे।
ड्रोन कैमरों की ली गई मदद
पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किए जाने के बाद बीएसएफ ने यह पता लगाने के लिए खाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया है कि क्या पड़ोसी देश से ऐसी और कोई नौका भारतीय जलक्षेत्र में दाखिल हुई है। बीएसएफ के गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जीएस के अनुसार, नियमित गश्त के दौरान क्षेत्र के परिदृश्य को देखने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली गई थी, जिससे हरामी नाला क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नौकाओं का पता चला। इसके बाद बीएसएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त कर लिया।
22 किमी का दलदली इलाक है हरामी नाला
'हरामी नाला' गुजरात के कच्छ इलाके में भारत और पाकिस्तान को बांटने वाला 22 किमी लंबा समुद्री रास्ता है। राजस्थान के बाडमेर जिले का कुछ हिस्सा भी यहां पर टच होता है। यहां दलदल और पानी बड़ी मात्रा में है। झींगा मछली और अन्य कीमती मछलियां यहां पाई जाती हैं। वैसे तो इनका शिकार वर्जित है, लेकिन कीमती होने के कारण यहां पर शिकार चलता रहता है। पानी का स्तर और वेग भी मौसम के अनुसार लगातार उपर नीचे होता रहता है। यह दलदली नाला करीब बीस से बाइस किलोमीटर लंबा है और पूरा क्षेत्र ऐसा ही है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com