24 August 2021 09:23 PM
बीकानेर - जोग संजोग संवादाता श्री राम गहलोत के अनुसार बीकानेर में लगभग सभी क्षेत्रों में रात को 11:00 से 12:00 बजे तक शराब का विक्रय किया जाता है जो कि पुलिस प्रशासन की आंख के नीचे किया जा रहा है रात 8:00 बजे बाद सटर के साइड में और नीचे निकाले हुए बड़े-बड़े होल के द्वारा अंदर बैठा एक सेल्समैन शराब की बोतलें बाहर देता है और एक बाहर बैठा सेल्समैन लोगों से पैसे वसूल कर उन्हें शराब की बोतल दे देते हैं इन सभी मामलों की पूर्ण जानकारी पुलिस प्रशासन व आबकारी को होती है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि उन्हें नजरअंदाज कर बढ़ावा दिया जा रहा है
जोग संजोग टाइम्स ने इन सभी शराब विक्रेताओं के खिलाफ एक मुहिम शुरू की है जिसमें उन सभी शराब कारबारियों का खुलासा किया जाएगा जोकि रात 8:00 बजे बाद चोरी छुपे शराब विक्रय करते हैं और यह मुहिम तब तक चलेगी जब तक यह चोरी छुपे चलेंने वाला कारोबार प्रशासन द्वारा बंद नहीं करवा दिया जाता है
बीकानेर - जोग संजोग संवादाता श्री राम गहलोत के अनुसार बीकानेर में लगभग सभी क्षेत्रों में रात को 11:00 से 12:00 बजे तक शराब का विक्रय किया जाता है जो कि पुलिस प्रशासन की आंख के नीचे किया जा रहा है रात 8:00 बजे बाद सटर के साइड में और नीचे निकाले हुए बड़े-बड़े होल के द्वारा अंदर बैठा एक सेल्समैन शराब की बोतलें बाहर देता है और एक बाहर बैठा सेल्समैन लोगों से पैसे वसूल कर उन्हें शराब की बोतल दे देते हैं इन सभी मामलों की पूर्ण जानकारी पुलिस प्रशासन व आबकारी को होती है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि उन्हें नजरअंदाज कर बढ़ावा दिया जा रहा है
जोग संजोग टाइम्स ने इन सभी शराब विक्रेताओं के खिलाफ एक मुहिम शुरू की है जिसमें उन सभी शराब कारबारियों का खुलासा किया जाएगा जोकि रात 8:00 बजे बाद चोरी छुपे शराब विक्रय करते हैं और यह मुहिम तब तक चलेगी जब तक यह चोरी छुपे चलेंने वाला कारोबार प्रशासन द्वारा बंद नहीं करवा दिया जाता है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com