05 June 2022 10:48 AM

जोग संजोग टाइम्स,
गणपति प्लाजा के समीप एक दुकान में शनिवार शाम अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे चश्मे, ग्लास और दाे लैपटाॅप जल गए। समय रहते आसपास के लाेगाें व दुकानदाराें ने आग काे बुझा दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। काेटगेट के एएसआई गिरधारीलाल ने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे मार्केट के पास स्थित कृष्ण भार्गव की दुकान में अचानक आग लग गई।
सूचना मिलते ही मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे। दुकान के बाहर लाेगाें की जमा भीड़ काे वहां से हटाया। फायरबिग्रेड की गाड़ी भी घटना स्थल पर पहुंच गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दुकान के ऊपर ही मकान मालिक ने रिहायश कर रखी है।
दुकान मालिक भार्गव ने बताया कि उसने दुकान में बैठने के लिए ऑफिस भी बना रखा था। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। गाैरतलब है कि कई महीने पहले मार्केट में स्थित माेबाइल शाॅप में आग लग लगी थी। घटना काे लेकर अभी तक काेई रिपाेर्ट दर्ज नहीं हुई है।
जोग संजोग टाइम्स,
गणपति प्लाजा के समीप एक दुकान में शनिवार शाम अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे चश्मे, ग्लास और दाे लैपटाॅप जल गए। समय रहते आसपास के लाेगाें व दुकानदाराें ने आग काे बुझा दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। काेटगेट के एएसआई गिरधारीलाल ने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे मार्केट के पास स्थित कृष्ण भार्गव की दुकान में अचानक आग लग गई।
सूचना मिलते ही मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे। दुकान के बाहर लाेगाें की जमा भीड़ काे वहां से हटाया। फायरबिग्रेड की गाड़ी भी घटना स्थल पर पहुंच गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दुकान के ऊपर ही मकान मालिक ने रिहायश कर रखी है।
दुकान मालिक भार्गव ने बताया कि उसने दुकान में बैठने के लिए ऑफिस भी बना रखा था। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। गाैरतलब है कि कई महीने पहले मार्केट में स्थित माेबाइल शाॅप में आग लग लगी थी। घटना काे लेकर अभी तक काेई रिपाेर्ट दर्ज नहीं हुई है।
RELATED ARTICLES
06 August 2022 03:42 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com