29 August 2023 12:38 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद के नेतृत्व में 'विकसित राजस्थान 2030 दस्तावेज' तैयार किया जायेगा।
जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि इसमें प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों, आकाक्षाओं व अपेक्षाओं का सम्मिलित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 'राजस्थान मिशन 2030' अभियान के लिए जिले में परामर्श शिविर में 5 सितम्बर को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
गोदारा ने बताया कि परामर्श शिविर में जिले के जनप्रतिनिधि, हितधारक तथा आमजन आदि द्वारा भाग लेंगे। इस दौरान प्राप्त सुझावों का संकलन कर विजन दस्तावेज तैयार किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि हितधारकों तथा आमजन से सुझाव ऑनलाईन तथा ऑफलाईन माध्यम से प्राप्त किये जाएंगे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद के नेतृत्व में 'विकसित राजस्थान 2030 दस्तावेज' तैयार किया जायेगा।
जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि इसमें प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों, आकाक्षाओं व अपेक्षाओं का सम्मिलित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 'राजस्थान मिशन 2030' अभियान के लिए जिले में परामर्श शिविर में 5 सितम्बर को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
गोदारा ने बताया कि परामर्श शिविर में जिले के जनप्रतिनिधि, हितधारक तथा आमजन आदि द्वारा भाग लेंगे। इस दौरान प्राप्त सुझावों का संकलन कर विजन दस्तावेज तैयार किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि हितधारकों तथा आमजन से सुझाव ऑनलाईन तथा ऑफलाईन माध्यम से प्राप्त किये जाएंगे।
RELATED ARTICLES
26 April 2022 11:07 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com