02 October 2021 09:32 AM
बीकानेर। शनिवार को शहर के 38 तथा गांवों के 84 स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन किया जाएगा । सीएमएचओ डॉ . ओपी चाहर ने बताया कि पीबीएम के जिरिएट्रिक सेंटर , एसडीएम जिला अस्पताल , सेटेलाइट गंगाशहर व सभी यूपीएचसी पर कोविशील्ड व को – वैक्सीन टीके उपलब्ध रहेंगे । उन्होंने बताया कि ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन के साथ – साथ ऑन व्हील्स से भी वैक्सीनेशन किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि सितम्बर में एक एक लाख डोज लगाए जाने के बाद वैक्सीनेशन के आंकड़ों में इजाफा हुआ है । पहली डोज लगाने वालों का आंकड़ा 80 फीसदी के आसपास हो चुका है । वहीं दूसरी डोज लगाने वालों का प्रतिशत करीब 60 होने वाला है ।
बीकानेर। शनिवार को शहर के 38 तथा गांवों के 84 स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन किया जाएगा । सीएमएचओ डॉ . ओपी चाहर ने बताया कि पीबीएम के जिरिएट्रिक सेंटर , एसडीएम जिला अस्पताल , सेटेलाइट गंगाशहर व सभी यूपीएचसी पर कोविशील्ड व को – वैक्सीन टीके उपलब्ध रहेंगे । उन्होंने बताया कि ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन के साथ – साथ ऑन व्हील्स से भी वैक्सीनेशन किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि सितम्बर में एक एक लाख डोज लगाए जाने के बाद वैक्सीनेशन के आंकड़ों में इजाफा हुआ है । पहली डोज लगाने वालों का आंकड़ा 80 फीसदी के आसपास हो चुका है । वहीं दूसरी डोज लगाने वालों का प्रतिशत करीब 60 होने वाला है ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com