11 April 2022 02:49 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
आए दिन लोगों के चाइनीज मंजे के कारण हाथ पैर किसी का गला तक कट जाता हे और हर साल 15 से 20 लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ता है फिर भी प्रशासन ने आज तक किसी भी चाइनीज मंझे के व्यापारी को नहीं पकड़ा और ना ही उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की है अभी भी ऐसी घटनाएं सामने आई है जिसमें चाइनीज मंझे के कारण युवक का गला कट गया ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आती रहती है तो फिर प्रशासन क्यों मौन है सभी पतंग विक्रेता अपने पीछे के दरवाजे से चाइनीस मंजे का व्यापार करते हैं और अपना पेट पालने के नाम से दूसरों के जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं ऐसे दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले लोगों को खिलाफ सभी लोगों को मिलकर आवाज उठानी चाहिए और आमजन की रक्षा के सहयोग में हमें अपना योगदान देना चाहिए और प्रशासन को सभी जगह छापामारी करके इस चाइनीस मंजे पर पूर्ण रोक लगा देनी चाहिए
जोग संजोग टाइम्स की प्रशासन से अपील चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और बेच रहे चाइनीज मंझे के व्यापारीयो को पकड़ा जाए और उन पर सख्त कार्यवाही की जाए अक्सर यह देखा जाता है कि चाइनीज मंझा पूर्ण रूप से प्रतिबंध होता है पर प्रतिबंध में नहीं रहता है क्या प्रशासन की आंख सो रही है या प्रशासन सो रहा है बीकानेर में आखातीज के अवसर पर जमकर पतंग बाज़ी होती हे इसमें कुछ लोग चाईनीज माँजा का उपयोग करते हैं जो की बिलकुल ग़लत है इससे आम आदमी को बहुत परेसानी का सामना करना पड़ता है इंसान के साथ साथ पक्षियों को भी मौत का शिकार होना पड़ता है इस मंजे के कारण कई घटनाएं ऐसी घटित होती है जो कि आंखों में नहीं आती उसमें कुछ महत्वपूर्ण योगदान उन पक्षियों का भी होता है जिनका कोई दोष नहीं होता है और वह मौत का शिकार हो जाते हैं जनता से प्रशासन से आप से और हम से सब से यही निवेदन है कृपया चाइनीस मंज का उपयोग ना करें ओर जो भी उपयोग में ले रहा उसकी शिकायत करे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
आए दिन लोगों के चाइनीज मंजे के कारण हाथ पैर किसी का गला तक कट जाता हे और हर साल 15 से 20 लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ता है फिर भी प्रशासन ने आज तक किसी भी चाइनीज मंझे के व्यापारी को नहीं पकड़ा और ना ही उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की है अभी भी ऐसी घटनाएं सामने आई है जिसमें चाइनीज मंझे के कारण युवक का गला कट गया ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आती रहती है तो फिर प्रशासन क्यों मौन है सभी पतंग विक्रेता अपने पीछे के दरवाजे से चाइनीस मंजे का व्यापार करते हैं और अपना पेट पालने के नाम से दूसरों के जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं ऐसे दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले लोगों को खिलाफ सभी लोगों को मिलकर आवाज उठानी चाहिए और आमजन की रक्षा के सहयोग में हमें अपना योगदान देना चाहिए और प्रशासन को सभी जगह छापामारी करके इस चाइनीस मंजे पर पूर्ण रोक लगा देनी चाहिए
जोग संजोग टाइम्स की प्रशासन से अपील चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और बेच रहे चाइनीज मंझे के व्यापारीयो को पकड़ा जाए और उन पर सख्त कार्यवाही की जाए अक्सर यह देखा जाता है कि चाइनीज मंझा पूर्ण रूप से प्रतिबंध होता है पर प्रतिबंध में नहीं रहता है क्या प्रशासन की आंख सो रही है या प्रशासन सो रहा है बीकानेर में आखातीज के अवसर पर जमकर पतंग बाज़ी होती हे इसमें कुछ लोग चाईनीज माँजा का उपयोग करते हैं जो की बिलकुल ग़लत है इससे आम आदमी को बहुत परेसानी का सामना करना पड़ता है इंसान के साथ साथ पक्षियों को भी मौत का शिकार होना पड़ता है इस मंजे के कारण कई घटनाएं ऐसी घटित होती है जो कि आंखों में नहीं आती उसमें कुछ महत्वपूर्ण योगदान उन पक्षियों का भी होता है जिनका कोई दोष नहीं होता है और वह मौत का शिकार हो जाते हैं जनता से प्रशासन से आप से और हम से सब से यही निवेदन है कृपया चाइनीस मंज का उपयोग ना करें ओर जो भी उपयोग में ले रहा उसकी शिकायत करे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com